सरकार का साइबर जागरूकता अभियान खत्म, सोशल मीडिया ट्रोलिंग और जन प्रतिक्रिया के बाद लिया गया फैसला
नई दिल्ली,नवसत्ता: अगर आप किसी को कॉल करते समय “यह कॉल साइबर ठगी से जुड़ी हो सकती है…” जैसी चेतावनी अमिताभ बच्चन की आवाज़ में सुनते थे, तो अब यह अनुभव अतीत की बात हो गया है। सरकार के साइबर फ्रॉड से जुड़े जागरूकता अभियान की कॉलर ट्यून को आज से हटा दिया गया है।
इस कॉलर ट्यून का उद्देश्य आम लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए सचेत करना था, जो कि केंद्र सरकार के एक बड़े जागरूकता अभियान का हिस्सा था। अब जब यह अभियान समाप्त हो चुका है, तो इसके साथ ही बिग बी की आवाज़ में रिकॉर्डेड यह मैसेज भी बंद कर दिया गया है।
❗ सोशल मीडिया पर हुई थी आलोचना
हाल ही में इस कॉलर ट्यून को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि आपात स्थिति में कॉल करने पर भी पहले यह ट्यून सुननी पड़ती है, जिससे समय की बर्बादी होती है।
इस पर अमिताभ बच्चन को ट्रोल भी किया गया, जिस पर उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी और कहा:
“सरकार को बोलो भाई, उन्होंने जो कहा हमने कर दिया।”
📌 इससे पहले कोरोना कॉलर ट्यून पर भी उठे थे सवाल
अमिताभ बच्चन पहले भी कोरोना वायरस जागरूकता कॉलर ट्यून को लेकर विवादों में रह चुके हैं। जब वह और उनके कुछ परिवारजन कोविड संक्रमित हुए थे, तब उनके द्वारा बोले गए कोरोना कॉलर ट्यून को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
✅ अब आगे क्या?
सरकार की ओर से कोई नई कॉलर ट्यून फिलहाल घोषित नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि भविष्य में नए स्वरूप में साइबर सुरक्षा अभियान को दोबारा शुरू किया जा सकता है।