Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा: टेक-ऑफ करते ही एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 लोग थे सवार

संवाददाता

अहमदाबाद,नवसत्ता: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां एयर इंडिया का लंदन जाने वाला बोईंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेक-ऑफ करते ही हादसे का शिकार हो गया। विमान में दो पायलट, 10 केबिन क्रू समेत कुल 242 लोग सवार थे। यह हादसा एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर इलाके में हुआ। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

625 फीट की ऊंचाई पर टूटा संपर्क

एयर इंडिया की ओर से पुष्टि की गई है कि यह हादसा उड़ान संख्या AI-171 के साथ हुआ। टेक-ऑफ के कुछ ही सेकंड बाद जब विमान करीब 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, तभी उसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से टूट गया। उसी दौरान विमान का सिग्नल गायब हो गया और कुछ ही पलों में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय विमान की गति करीब 174 नॉट्स थी।

मलबा एयरपोर्ट की बाहरी दीवार के पास गिरा

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान का मलबा एयरपोर्ट की बाहरी दीवार के करीब गिरा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में धुएं का विशाल गुबार उठा है। यह विमान दिसंबर 2013 में एयर इंडिया के बेड़े में शामिल किया गया था और इसका सीरियल नंबर 36279 बताया गया है।

राहत-बचाव कार्य में सेना भी जुटी

घटनास्थल पर भारतीय वायुसेना और थलसेना की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने इस दुर्घटना की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम अहमदाबाद भेज दी है।

गृहमंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री सक्रिय

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात कर हादसे की जानकारी ली है। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की खबर स्तब्ध करने वाली है। मैं हालात पर नजर रख रहा हूं और सभी एजेंसियों को समन्वित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्राथमिकता राहत और चिकित्सा सहायता है।”

हादसे का कारण फिलहाल अज्ञात

फिलहाल इस दर्दनाक हादसे की असल वजह सामने नहीं आई है। तकनीकी खराबी, पायलट त्रुटि या किसी अन्य कारक की जांच DGCA की टीम कर रही है।

देश भर में इस घटना को लेकर शोक और चिंता की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय और एयर इंडिया मुख्यालय से भी लगातार हालात की निगरानी की जा रही है।

संबंधित पोस्ट

प्रधानमंत्री ने किए भगवान बुद्ध के दर्शन, बोधि वृक्ष का किया रोपड़

navsatta

KANGANA RANAUT ने किए बांके बिहारी के दर्शन, करेंगी चुनाव प्रचार

navsatta

संकल्प पत्र: देशी पर्यटकों को लुभाने में यूपी बना नम्बर-वन

navsatta

Leave a Comment