Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचारविदेश

पाक सीमा के पास वायु सेना का अभ्यास कल से, देशभर में हाई अलर्ट मॉक ड्रिल

संवाददाता
नई दिल्ली,नवसत्ता। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच, भारतीय वायुसेना कल यानी 7 मई से राजस्थान की रेगिस्तानी सीमा के पास बड़े पैमाने पर हवाई अभ्यास शुरू कर रही है। इस दौरान राफेल, मिराज-2000 और सुखोई-30 जैसे प्रमुख लड़ाकू विमान सीमावर्ती आसमान में उड़ान भरते नजर आएंगे। भारत ने इसके लिए नोटम जारी कर दिया है।

🔴 देश के 244 जिलों में हाई अलर्ट मॉक ड्रिल, यूपी के 19 जिले शामिल

केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र भेजकर 7 मई को देशव्यापी मॉक ड्रिल का आदेश दिया है। इसका उद्देश्य युद्ध या आतंकी हमले की स्थिति में नागरिक सुरक्षा की तैयारी को परखना है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर समेत 19 जिलों को चिन्हित किया गया है।

📌 मॉक ड्रिल में ये होंगे मुख्य बिंदुः

हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजेंगे

ब्लैकआउट की स्थिति बनाई जाएगी कल रात 7 बजे से 2 घंटे के लिए

सिविल डिफेंस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्कूली छात्र लेंगे भाग

कैमोफ्लाज, घायलों को निकालना, अग्निशमन और रेस्क्यू अभ्यास

गांव स्तर तक प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश

🔍 पहलगाम हमले के बाद भारत की आक्रामक तैयारी

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी लगातार सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। पीएम ने कहा है कि “हमले के दोषियों को कल्पना से परे सजा दी जाएगी और धरती के अंतिम छोर तक उनका पीछा किया जाएगा।”

✈️ क्या है नोटम ?

नोटम एक आधिकारिक सूचना होती है जो हवाई क्षेत्र में होने वाले असाधारण बदलावों के बारे में पायलटों और विमानन एजेंसियों को बताती है। इसका इस्तेमाल सीमावर्ती इलाकों में सैन्य अभ्यास या सुरक्षा कारणों से उड़ानों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

🛡️यह अभ्यास सिर्फ प्रशिक्षण नहीं, बल्कि हर नागरिक को सतर्क करने का राष्ट्रीय प्रयास गृह मंत्रालय
Mock drill preparation at the Reserve Police Lines
लखनऊ में कल हाई अलर्ट मॉक ड्रिल, शाम 7 बजे से दो घंटे का ब्लैकआउट

लखनऊ,नवसत्ताः भारत-पाक तनाव के बीच केंद्र सरकार के निर्देश पर राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 19 जिलों में कल हाई अलर्ट मॉक ड्रिल होगी। शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा। सभी सरकारी और निजी संस्थानों, घरों और बाजारों को लाइट बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

बक्शी का तालाब, नगर निगम और पुलिस लाइन इलाके में विशेष अभ्यास होगा। ड्रिल में पुलिस, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम सहित सभी आपात सेवाएं भाग लेंगी।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि ड्रिल का उद्देश्य युद्ध जैसी स्थिति में आम नागरिकों को सुरक्षित रखने की तैयारी को परखना है। एयर सायरन बजेंगे, लोगों को सुरक्षित स्थानों जैसे बंकर या बंद कमरों में जाने को कहा जाएगा।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे ड्रिल को गंभीरता से लें और किसी अफवाह से बचें। यह 1971 के बाद पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर ऐसी ड्रिल की जा रही है।

ब्लैकआउट के निर्देश

शाम 7 बजे से सभी लाइटें बंद रखें

खुले स्थानों से बचें, घरों में सुरक्षित रहें

मोबाइल नेटवर्क बाधित हो सकता है

आम जनता को संदेशः
👉यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए है, कृपया सहयोग करें।

संबंधित पोस्ट

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में, पीएम मोदी करेंगे 30 से ज्यादा जनसभाएं

navsatta

सीएम के आशीर्वाद से खास बन जाएगा 1500 बेटियों का विवाह समारोह

navsatta

कुल्लू वाले आएं अयोध्या, दर्शन की व्यवस्था हमारी होगी : योगी

navsatta

Leave a Comment