Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा

भारत के प्रतिबंधों से घबराया पाकिस्तान, पहलगाम आतंकी हमले पर मांगी अंतरराष्ट्रीय जांच

एजेंसी
नई दिल्ली,नवसत्ताः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। परिषद ने शुक्रवार देर रात एक आधिकारिक बयान जारी कर हमले की तीखी निंदा करते हुए इसे आतंकवाद का निंदनीय कृत्य करार दिया। परिषद ने हमले में मारे गए 26 लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उधर चैतरफा दबाव व भारत के प्रतिबंधों से घबराये पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले पर अंतरराष्ट्रीय जांच कराये जाने की मांग की है।

यूएनएससी के अध्यक्ष द्वारा सभी 15 सदस्य देशों की ओर से जारी बयान में कहा गया, सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई।ष् परिषद ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है।

बयान में आतंकवादी हमलों के दोषियों और उनके मददगारों को न्याय के कटघरे में लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। परिषद ने सभी देशों से आह्वान किया कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के अनुसार इस दिशा में पूरा सहयोग करें।

गौरतलब है कि पाकिस्तान वर्तमान में सुरक्षा परिषद का एक अस्थायी सदस्य है। बावजूद इसके, इस निंदा प्रस्ताव पर सर्वसम्मति बनी, जिसे भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक समर्थन माना जा रहा है।

बताते चलें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों से भरी बस पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। मारे गए लोगों में बड़ी संख्या नेपाल और अन्य भारतीय राज्यों के नागरिकों की थी।

भारत ने हमले के तुरंत बाद इसे सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का संकल्प व्यक्त किया था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी इस हमले की तीखी निंदा देखने को मिल रही है।
भारत के प्रतिबंधों से घबराया पाकिस्तान, पहलगाम आतंकी हमले पर माँगी अंतरराष्ट्रीय जांच
इस्लामाबाद। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े कदमों से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ती फजीहत से बचने के लिए अब पाकिस्तान ने नया पैंतरा अपनाया है। पाकिस्तान ने हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की मांग करते हुए कहा है कि वह इस जांच में पूरा सहयोग करेगा।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत बिना किसी ठोस सबूत और उचित जांच के पाकिस्तान पर कार्रवाई कर रहा है। आसिफ ने कहा, हम नहीं चाहते कि क्षेत्र में युद्ध भड़के, क्योंकि इसका परिणाम विनाशकारी होगा।

पाकिस्तान के मंत्री ने दावा किया कि लश्कर-ए-तैयबा अब अस्तित्व में नहीं है और उन्होंने द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के नाम तक से अनभिज्ञता जताई। ज्ञात हो कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है, जिसे लश्कर से जुड़ा संगठन माना जाता है।

इधर भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर कई कठोर प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार और पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय वायु क्षेत्र के प्रतिबंध शामिल हैं। जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत के विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।

 

संबंधित पोस्ट

आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाया, लोन महंगा

navsatta

सीएम सोरेन के करीबी के घर से ईडी ने बरामद किये 2 एके-47

navsatta

वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का चुनाव(2022) सम्पन्न

navsatta

Leave a Comment