नई दिल्ली, नवसत्ताः आज से नए वित्तीय वर्ष (2025-26) की शुरुआत के साथ ही कई नए नियम लागू हो गए हैं, जो आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालेंगे। एलपीजी सिलेंडर से लेकर टोल टैक्स, इनकम टैक्स स्लैब और यूपीई पेमेंट तक, यहां हैं वो 10 बड़े बदलाव जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है:
1. टोल टैक्स में बढ़ोतरी
NHAI ने प्रमुख हाईवे पर टोल दरें 5-10 रुपये प्रति किमी बढ़ाई हैं।
लखनऊ-कानपुर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और बेंगलुरु-चेन्नई हाईवे पर सबसे ज्यादा असर।
कारों के लिए टोल ₹1.50/किमी और ट्रकों के लिए ₹3.00/किमी हो गया है।
2. एलपीजी सिलेंडर 45 रुपये सस्ता
19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹1,762 (दिल्ली में) हो गई, जो पहले ₹1,803 थी।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹901 पर स्थिर रखी गई।
3. सीएनजी/पीएनजी महंगे
नेचुरल गैस की कीमतों में 4% बढ़ोतरी के साथ CNG और PNG के दाम बढ़ने की संभावना।
4. नया इनकम टैक्स स्लैब
नई टैक्स रीजीम के तहत 12 लाख सालाना आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा।
₹75,000 के स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा।
5. UPI अकाउंट बंद होने का खतरा
6 महीने से इनएक्टिव यूपीआई अकाउंट आज से बंद किए जा रहे हैं।
दोबारा एक्टिवेट करने के लिए बैंक से संपर्क करना होगा।
6. यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लॉन्च
केंद्र सरकार के कर्मचारी 10 साल की सेवा के बाद ₹10,000/माह पेंशन पा सकेंगे।
1 अप्रैल से आवेदन शुरू।
7. रुपे डेबिट कार्ड के नए फायदे
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, ओटीटी मेंबरशिप, फ्री हेल्थ चेकअप जैसी सुविधाएं जोड़ी गईं।
8. क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स में बदलाव
एसबीआई और एक्सिस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड्स के रिवॉर्ड पॉइंट्स सिस्टम को अपडेट किया है।
9. बैंकिंग नियम सख्त
SBI समेत कई बैंकों में मिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनल्टी लगेगी।
10. डिजीलॉकर और जीएसटी पोर्टल पर नए नियम
डीमैट/CAS स्टेटमेंट अब डिजीलॉकर में सेव हो सकेंगे।
GST पोर्टल पर लॉगिन के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य।
इन बदलावों का सीधा असर यात्रा, ईंधन, बचत और टैक्स पर पड़ेगा। टोल टैक्स बढ़ने से यात्रा महंगी हुई है, लेकिन सिलेंडर सस्ता होने और नई पेंशन स्कीम से राहत मिलेगी।