Navsatta
अपराधखास खबरमुख्य समाचार

रायबरेली में पुलिस की साख पर बट्टा लगाने वाले पुलिस कर्मियों की खैर नहीं: पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह

  • टैक्स के नाम पर गुंडा टैक्स वसूलने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा
  • जनपद में बढ़ रही सड़क दुर्घटना को एसपी ने किया स्वीकार
  • महिला सुरक्षा, मित्र पुलिस, क्राइम कंट्रोल, थाने चौकी में जनसुनवाई है प्रमुख प्राथमिकता
रायबरेली, नवसत्ता। जिले में बढ़ रहे अपराध व कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह नवसत्ता रायबरेली क्राइम रिपोर्टर अक्षय मिश्रा द्वारा एक सूक्ष्म साक्षात्कार लिया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने सभी प्रश्नों को गहनता से सुनते हुए उन पर अपनी प्रक्रिया दी साथ ही साथ आश्वासन देते हुए बताया कि जिले में पुलिस की साख पर दाग लगाने वाले पुलिस कर्मियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे किसी अवैधानिक कृत्य में लिप्त पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी है। साथ ही साथ बर्खास्त भी किया जाएगा।  जनपद में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए समय – समय पर अभियान चला रहे है। जनपद में सीओ व थाना प्रभारीयों पर अपनी दिव्य दृष्टि बनाए रखते हैं। जनपद के कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए वह कार्यालय वक्त से पहले ही पहुंच कर जन समस्याओं को सुनकर फरियादियों की समस्या का तत्काल निस्तारण के निर्देश देते है। इन मामलों की सच्चाई जानने के लिए जब फरियादियों से बात किया तो उन्होंने बताया कि एसपी साहब हमारी समस्या के निस्तारण के लिए तत्काल प्रभाव से संबंधित थानाध्यक्षों को फोन लगाकर मामले की निष्पक्षता से जांच पड़ताल कर समस्या के समाधान के लिए निर्देश देते है। किंतु थानाध्यक्ष उन समस्याओं को कैसे समाधान करते है ये तो जनता से कुछ छिपा हुआ नहीं है।
प्रश्न: अपराध नियंत्रण के लिए आपकी क्या रणनीत है ?
उत्तर: अपराध नियंत्रण के लिए जनपद के  जिनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड है।जिनका पहले अपराधिक रिकॉर्ड है उनके खिलाफ भी दंडात्मक कार्यवाही जैसे की गुंडा व गैंगस्टर छोटी से छोटी सूचना पर पुलिस का समय पर पहुंचना और थानों पर बैठकर जो थाना अध्यक्ष है और क्षेत्राधिकार हैं मेरे द्वारा लगातार जनता की सुनवाई करना यही प्राथमिकता है अपराध को नियंत्रण करने के लिए ।
प्रश्न: कार्य के दौरान सफेदपोश के दबाव को आप कितना उचित मानते हैं,और आप दबाव के बाद भी कानून व्यवस्था को कैसे संभालते हैं
उत्तर: इसमें दो बातें हैं ज्यादातर जो उचित मामले होते हैं उन पर किसी भी जन प्रतिनिधि का फोन आता है यदि वह उचित होते हैं तो उसका निस्तारण किया जाता है और जो किसी गलत कार्य के लिए आता है तो उस कार्य को नहीं किया जाता है इसमें किसी का कोई दबाव नहीं है कि जबरन किसी का कहना मानना ही पड़ेगा।
प्रश्न: पुलिस सेवा में सबसे बड़ी जिम्मेदारी किसे मानते हैं।
उत्तर: पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपराध को नियंत्रित करना है और किसी भी तरीके के अपराध को होने से बचाना है ये पहले दो प्राथमिकताएं हैं और तीसरी प्राथमिकता यह है कि जनता से मिलकर जो पीड़ित व्यक्ति और आम जनमानस है पुलिस के सामने अपनी बात रखने से और अपनी समस्या बताने से घबराएं नहीं या डरे नहीं।
प्रश्न: सड़क हादसों में कमी के लिए आपका क्या प्रयास होते हैं ।
उत्तर: सड़क हादसे जनपद रायबरेली में बहुत ज्यादा है यहां से मेन हाईवे निकलता है,जिस कारण यहां पर हादसे बहुत है। इसके लिए हम लोगों ने अपना ट्रैफिक प्लान बनाया है लगातार नवंबर का महिना चल रहा है और इसमें जन जागरण जागरूकता अभियान भी चलाई जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वो एमवी एक्ट के प्रावधानों का अनुपालन करें एवं हेलमेट और सीट बेल्ट इत्यादि का प्रयोग अवश्य करें एक्सीडेंट होने पर एंबुलेंस तत्काल वहां उपस्थित हो यह भी सुनिश्चित किया जाता है। पीआरवी की गाड़ी है कोई तो उसको तत्काल अस्पताल पहुंचाए ये भी निर्देश है। इसके अलावा यदि कोई प्राइवेट व्यक्ति भी किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है तो उसे रिवॉर्ड दिया जाता है एवं पुलिस के द्वारा उसे किसी भी प्रकार के कोई तकलीफ नहीं दी जाती हैं। बल्कि उसकी एवज में सरकार की ओर से उसको रिवॉर्ड दिया जाता है।
प्रश्न: पुलिस की साख पर बट्टा लगा रहे पुलिस कर्मियों पर आप क्या कार्यवाही करेंगे
उत्तर: किसी भी पुलिसकर्मी के द्वारा कोई गलत कृत्य किया जाता है और संज्ञान में आता है तो तत्काल उस पर कार्यवाही की जाती है सस्पेंशन किया जाता है तथा उन्हें सेवा से बर्खास्त किए जाने के साथ साथ उन पर एफआईआर भी दर्ज की जाती है जो इस तरीके के पुलिसकर्मी है जनपद में उन पर कार्यवाही हो भी रही हैं आगे भी होती रहेगी। जो इस प्रकार के व्यक्ति हैं जो पुलिस की साख पर बट्टा लगा रहे हैं उन पर कार्यवाही करने के साथ ही इसकी सूची भी जनपद स्तर पर बनाई जा रही है हमारे नीचे लोअर लेवल का स्टाफ है जो पुलिस के नाम पर गलत काम कर रहे हैं उनके थानोंहै थानों में सूची बनाई जा रही है जो ऐसे कार्यों में लिप्त है उन पर कार्यवाही की जाएगी।
प्रश्न: जनपद में डंडा दिखाकर वाहनों से गुंडा टैक्स वसूलने वालों पर आप क्या कार्यवाही करेंगे।
उत्तर: यह सूचना हमारे संज्ञान में आई है कि जनपद में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो विभिन्न प्रकार के टैक्स है जो की जायज नहीं है लेकिन उसके नाम पर ट्रक वालों से या सब्जी की गाड़ी वालों से किसी किसी तरीके से लोगों से वसूलने का प्रयास करते हैं मालूम हुआ है कि वह नई उम्र के लड़के हैं अलग-अलग स्थान पर पहुंच जाते हैं और पुलिस की सूचना होने पर वहां से भाग जाते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध हम लोग अभियान चलाएंगे आने वाले समय में और स्थान भी चिन्हित किए गए हैं, जैसे बाईपास, इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर चिन्हित करके इन पर फिर भी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
प्रश्न: समाज के लिए आपकी क्या प्राथमिकताएं हैं
उत्तर: जैसा कि पहले बताया अपराध को नियंत्रित करना किसी भी प्रकार की स्थिति ना बिगड़े तथा किसी भी प्रकार का दंगा ना हो साथ ही महिला सुरक्षा पूर्ण रूप से स्थापित रहे तथा किसी के साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध न हो ये हमारी प्राथमिकता रहेगी एवं जनता से वह सबसे अच्छा एवं मिलनसार व्यवहार और थाने एवं चौकियों पर सीओ
 द्वारा उनके कार्यालय पर जनसुनवाई बेहतर तरीके से हो यही हमारी प्राथमिकता है।

संबंधित पोस्ट

आप का सवाल सरकार का जवाब, सच क्या है जांच तो होनी चाहिए

navsatta

अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा,मौत

navsatta

ताज महल देखने पहुंचे जगदगुरु परमहंसाचार्य को प्रवेश से रोका, धर्मदंड पर आपत्ति

navsatta

Leave a Comment