Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरचर्चा मेंमुख्य समाचार

रायबरेली में चाइनीज लहसुन के खिलाफ दो दिवसीय अभियान शुरू

रायबरेली, नवसत्ताः जिले में चाइनीज लहसुन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की है। इस दौरान दो टीमों ने जिले भर की तहसीलों की मंडी में ताबड़तोड़ छापेमारी कर व्यापारियों को चेतया है कि वो न तो इसकी बिक्री करें और न ही इसका भण्डारण हो। हालांकि चाइनीज लहसुन के खिलाफ आज से शुरू हुए दो दिवसीय अभियान के दौरान पहले दिन कहीं भी न तो इसकी बिक्री और न ही भण्डारण मिला है।

बता दें कि भारत सरकार ने चाइनीज लहसुन के भण्डारण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा रखी है। दरअसल चाइनीज लहसुन की फसल में कीटनाशक का अत्यधिक इस्तेमाल किये जाने से यह स्वास्थय के लिए हानिकारक है। इस लहसुन को पहचनना बहुत आसान है। इसकी काली सामान्य से बड़ी और हलकी गुलाबी रंग की साफ सुथरी होती है। इस लहसुन में जड़ न होने के चलते भी इसे आसानी से पहचाना जा सकता है।

संबंधित पोस्ट

सांसद मेनका गांधी ने ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए किया प्रेरित

navsatta

Agnipath Bharat Bandh: अग्निपथ योजना के खिलाफ आज भारत बंद, कांग्रेसियों का प्रदर्शन तेज

navsatta

13 साल बाद नीरज ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड

navsatta

Leave a Comment