देहरादून ,11 अगस्त (नवसत्ता ) राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदन में उत्तराखंड के जंगलों में लगने वाली आग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वनाग्नि को भी प्राकृतिक आपदा की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही आपदा प्रभावित पीड़ित परिवारों को राहत सहायता दिए जाने के लिए भी मानक निर्धारित करने की मांग की।