Navsatta
राजस्थानराज्य

स्‍पीकर देवनानी ने स्‍वर्गीय श्री मोहन लाल सिंधी के परिजन को एक लाख रूपयें की आर्थिक सहायता दी

जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने स्‍वर्गीय श्री मोहन लाल सिंधी के परिजन को स्‍वयं की तरफ से एक लाख रूपये की धन राशि प्रदान कर आर्थिक सहायता दी। श्री देवनानी से शुक्रवार को उनके राजकीय निवास पर स्‍वर्गीय श्री मोहन लाल सिंधी के परिजन ने मुलाकात की। श्री देवनानी ने स्‍व. श्री मोहन लाल सिन्‍धी की माता श्रीमती बेबीरानी व अन्‍य परिजन के हाल-चाल जाने और उनको आर्थिक सहायता प्रदान की। श्री देवनानी ने बताया कि राज्‍य सरकार से भी आर्थिक सहायता दिलाने के लिए प्रयास कर रहे है। इसके लिए उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से भी आग्रह किया है। मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा ने उन्‍हें आश्‍वस्‍त किया है कि जल्‍द ही पर्याप्‍त राशि पीडित परिवार को उपलब्‍ध करवाई जायेगी।   उल्‍लेखनीय है कि सिंधी समाज के गरीब युवक जयपुर निवासी श्री मोहन लाल सिंधी की एक विवाद में हत्‍या हो गई थी। श्री देवनानी ने उस दौरान स्‍व. श्री मोहन लाल के परिजन को ढांढस बंधाया था और उन्‍हें अपनी तरफ से एक लाख रूपये की धन राशि की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा भी की थी। श्री देवनानी के साथ स्‍व. श्री मोहन लाल सिंधी के परिजन और सिंधी समाज की विभिन्‍न संस्‍थाओें के प्रतिनिधिगण ने मुख्‍यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से इस संबंध में कार्यवाही किये जाने हेतु मुलाकात भी की थी।

संबंधित पोस्ट

उत्तराखंड को रोपवे के लिए आईटीबीपी की जमीन देने को मंत्रिमंडल की मंजूरी

navsatta

कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उपमुख्यमंत्री से कोचिंग खोलने की मांगी अनुमति

navsatta

शामली: हत्या के आरोप में बेटी-दामाद समेत 4 लोग गिरफ्तार

navsatta

Leave a Comment