Navsatta
खास खबर

इनकमटैक्स विभाग ने आयोजित किया ‘आयकर जागरूकता अभियान’

रमाकांत बरनवाल 

सुल्तानपुर , नवसत्ता :-आयकर विभाग द्वारा आयोजित ‘आयकर जागरूकता अभियान’ शिविर में कस्बे के प्रमुख व्यापारियों भोलानाथ पान्डेय शांति प्रकाश शुक्ला भूतनाथ बरनवाल हाजी अबरार अहमद खां संदीप अग्रहरि आदि ने विभाग के अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उक्त अवसर पर उपस्थित आयकर अधिकारी बृजेश राजौरिया ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर की जानकारी दिया व विशेषताओं को बताया तथा कहा कि इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले प्रमुख व्यापारी यदि समय से आयकर रिटर्न दाखिल करते रहें तो वे अनेक परेशानियों व पेनाल्टी से निजात पा सकेंगे। कादीपुर के नगरपंचायत सभागार में आयोजित इस शिविर में आयकर अधिकारी श्री राजौरिया ने नकद लेनदेन की भी सीमा बताया व कहा कि सीमा से अधिक कैश पेमेंट पर तमाम परेशानियां आयेंगी जिसके चलते पेनाल्टी का सामना करना पड़ेगा इसलिए उन्हें सीमा से अधिक का भुगतान चेक या ड्राफ्ट से ही करना चाहिए जो पूर्णतया सुरक्षित होगा। आयकर अधिकारी ने व्यापारियों को स्वत: आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए प्रेरित करने के साथ आयकर नियमों की विभिन्न जानकारी भी दिया।

उक्त अवसर पर आयकर निरीक्षक अमरजीत वर्मा नें आयकर रिटर्न भरने की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के आयकर दाताओं के लिए विभिन्न रिटर्न फार्म की भी जानकारी दिया तथा आय के विभिन्न मदों को समझाया व समय सीमा में अपने रिटर्न आनलाइन जमा करने पर बल दिया।इस अवसर पर आयकर निरीक्षक आनंद मिश्रा ने भी आयकर कानून की पेचीदगियों पर चर्चा किया तथा उपस्थित व्यापारियों के प्रति आभार जताया।

उक्त कार्यक्रम में कर अधिवक्ता विजय नारायण मिश्र एडवोकेट वशिष्ठ नारायण पाठक एडवोकेट, आयकर विभाग टी आई शेषनाथ मिश्र व शिवकुमार भी उपस्थित रहे। व्यापारियों में शांति प्रकाश शुक्ला संतोष उपाध्याय हाजी अबरार अहमद खां अनिल कुमार अग्रहरि संदीप अग्रहरि अशोक कुमार अग्रहरि देवी दीन गुप्ता विकास विक्रम सिंह रामसेवक गुप्ता शिवमंगल अग्रहरि अरविन्द बरनवाल भूतनाथ बरनवाल भोलानाथ पान्डेय मो सईद व व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन कर अधिवक्ता रमाकांत बरनवाल एडवोकेट ने किया।

संबंधित पोस्ट

सेंट्रल विस्टा परियोजना पर रोक की याचिका पर फैसला सुरक्षित

navsatta

”त्वमेव सर्वम” एक पिता व पुत्र के रिश्ते की एक वास्तविक कहानी

navsatta

अयोध्या के 40 अवैध प्रॉपर्टी डीलर की सूची में सदर विधायक और महापौर का भी नाम

navsatta

Leave a Comment