रमाकांत बरनवाल
सुलतानपुर, नवसत्ता:- ज्येष्ठ मास के दशहरे पर दूरदराज के श्रद्धालुओं ने जनपद के प्रसिद्ध तीर्थस्थल धोपाप के गोमती नदी में स्नान किया व डुबकी लगाया तथा तीर्थ क्षेत्र परिसर स्थित राम-जानकी मन्दिर में दर्शन पूजन किया।श्रद्धालुओं के लिए कादीपुर से धोपाप व लम्भुआ से धोपाप मार्ग पर जगह जगह शर्बत, स्वच्छ जल,हलुआ पूड़ी व पूड़ी सब्जी आदि का वितरण हुआ जिसमें गांव गांव के नवयुवकों ने व्यवस्था में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कटसारी के कालीगंज में हेमन्त शर्मा आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रसाद की दिव्य व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को तृप्त किया। बरवारीपुर में शुभम सिंह के नेतृत्व में शर्बत व शुद्ध जल का वितरण किया गया जहां अजय सिंह प्रेमचंद जायसवाल सतीश चन्द्र गुप्ता गुड्डू गुप्ता व गौरव सिंह आदि गांव के नवयुवक उपस्थित रहे।
कादीपुर में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश कुमार तिवारी के संयोजकत्व में आयोजित शर्बत वितरण कार्यक्रम में राहगीरों को शर्बत पिलाया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शिवप्रसाद क्षेत्राधिकारी विनय गौतम प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह तहसीलदार मयंक मिश्रा नगरपंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम संगठन महामंत्री मनोज पाण्डेय सन्तोष कुमार सिंह प्रेमशंकर पान्डेय आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापार मंडल के बैनर तले ज्येष्ठ गंगा दशहरे पर तीर्थराज धोपाप में श्रद्धालु सेवा शिविर की स्थापना की गयी। उक्त शिविर में श्रद्धालुओं को 15 की रात में तहरी का वितरण किया गया व 16 को बूंदी प्रसाद व जल का वितरण किया गया तथा दर्जनों श्रद्धालुओं को अपने बिछड़े हुए परिजनों से मिलाने के साथ श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के लिए भी मदद किया गया।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी त्रिपाठी नें गंगा दशहरे के अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारियों के सहयोग की प्रशंसा किया व कहा कि तीर्थस्थल धोपाप में मेलार्थी श्रद्धालु सेवा शिविर की स्थापना व परिवार सहित श्रद्धालुओं की सेवा से सभी गौरवान्वित हैं क्योंकि प्रसाद व जलपान कर श्रद्धालुओं द्वारा जो आशीर्वाद प्राप्त हुआ वह उत्साह वर्धन करने का काम किया।
उन्होंने जिले के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल की जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षा पर चिंता जताया व कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी से तीर्थ स्थल धोपाप के लिए बजट की मांग किया जाएगा जिससे अगले वर्ष आयोजन और भव्यतम हो सके।
बीते दिवस श्रद्धालुओं के लिए सेवा सहायता शिविर का उद्घाटन भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी तथा बृजेश मिश्र पुलिस अधीक्षक (पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर सुल्तानपुर) के द्वारा सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार मिश्र ने कहा कि गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा तहरी वितरण व 16 जून दशहरे के दिन बूंदी प्रसाद वितरण का कार्यक्रम अत्यंत प्रशंसनीय है ।धोपाप जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थान पर दूर दूर से आये श्रद्धालुओं के लिए इस प्रकार की व्यवस्था निश्चित रूप से उनकी तीर्थ यात्रा के आनंद को दुगुना कर देगी ।यह वह भूमि है जहां भगवान राम को भी अपने कार्यों के प्रायश्चित के लिए आना पड़ा था।यह पवित्र भूमि तीर्थयात्रियों को उनके समस्त पापों से मुक्त कर देगी, ऐसा मेरा विश्वास है तथा जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी श्री राजेश अग्रहरी ने कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल केवल व्यापारियों के हित के लिए ही संघर्ष नहीं करता बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है चाहे कोरोना काल रहा हो चाहे पांडेय बाबा का मेला हो चाहे दुर्गा पूजा हो या फिर जेठ गंगा दशहरा हो श्री रवीन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में व्यापारी आपको सेवा कार्य करते मिलेंगे। उद्घाटन अवसर पर सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व धोपाप तीर्थ स्थल की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।