रमाकांत बरनवाल
सुलतानपुर, नवसत्ता :-स्थानीय निकाय चुनाव को एक वर्ष बीत गए व बीते 26 मई 2023 को अध्यक्ष व निर्वाचित सभासदों ने सपथ ग्रहण भी किया। 35 वर्षों बाद नगरपंचायत कादीपुर में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी आनंद जायसवाल ने जीत दर्ज किया।एक वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर नगरपंचायत कार्यालय में अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने सभी निर्वाचित सभासदों का माल्यार्पण कर सभी को शुभकामनाएं दिया। समस्त उपस्थित सभासदों बृजेश बहादुर सिंह, सूर्यलाल गुप्ता, शिवमंगल सिंह प्रतिनिधि आराधना सिंह, रणधीर सिंह, अज्जू कुरैशी, राकेश कुमार, उस्मान प्रतिनिधि फरीदाबानो ने अध्यक्ष का माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दिया तथा सहयोग के लिए आश्वस्त भी किया।
उक्त अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत आनंद जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए अपनी एक वर्ष की उपलब्धि बताया व कहा कि सभी का सहयोग मिलेगा तो वे कादीपुर नगरपंचायत को शासन की मंशानुरूप वास्तविक आदर्श पंचायत के रूप में प्रतिष्ठित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्डों में प्रकाश की उत्तम व्यवस्था के साथ हर घर शासन के शुद्ध जल मिशन के तहत जलापूर्ति की व्यवस्था देंगे जो आर ओ मशीन के फिल्टर जल से भी उत्तम व स्वास्थ्यप्रद रहेगा जिसकी टंकी आदि का कार्य शीघ्र ही पूरा करा लिया जाएगा।
नगरपंचायत अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने एक वर्ष के कार्यकाल में स्वच्छता मिशन के तहत सभी नालियों को युद्ध स्तर पर साफ कराने के साथ विभिन्न मार्गों पर नयी नालियों व इन्टरलाकिंग का निर्माण कराया तथा बताया कि निराला नगर में दो तालाब जिसमें धार्मिक गुड़िया तालाब जिसके सौन्दर्यीकरण के लिए पुनः शासन द्वारा धनराशि स्वीकृत हो गया उसपर चुनाव बाद मानक के अनुरूप ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा तथा दूसरी तालाब के भी सुन्दरी करण का कार्य जारी है जहां फौवारे के साथ पार्क आदि का निर्माण भी हो रहा है। बताया कि राणा नगर में कस्बे के मध्य फव्वारा बनाकर चौक का सुन्दरी करण किया जा चुका है व सड़क किनारों पर मीट मछली दूकानदारों के लिए नगरपंचायत के इतिहास में पहली बार मीट वेंडिंग जोन ( चिकमंडी )का निर्माण कराया जहां आज रौनक दिखाई दे रहा है व आमजनों को किसी परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि होलिका दहन स्थल की स्वच्छता कराए जाने के साथ उसकी चहारदीवारी का निर्माण कराया गया तथा चार नए जल टैंकर शासन द्वारा कादीपुर नगरपंचायत को मिला व इसके अतिरिक्त आगामी वर्षों में 1करोड़ 56 लाख की स्वीकृत धनराशि से गुड़िया तालाब सहित अन्य स्थानों पर जल निकासी संसाधन बनाया जाएगा। बताया कि उक्त कार्यों के अलावा बिजली के 360 नए पोल लगाए गए जिससे पूरे नगरपंचायत के मार्गों पर उजाला होगा तथा मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी की व्यवस्था कराया जाएगा।
नगरपंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित सभासदों व गणमान्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए नगरपंचायत कादीपुर को ऊंचाइयों पर ले जाने का आग्रह करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी अमित सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।