संवाददाता
प्रयागराज,नवसत्ता। यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें 12वीं कक्षा में शुभम और 10वीं कक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया है।
शुभम वर्मा ने 12वीं कक्षा में 97.80% यानी 500 में 489 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि प्राची निगम ने 10वीं कक्षा में टॉप किया है। इस बार दसवीं और बारहवीं कक्षा के टॉपर दोनों ही सीतापुर से हैं। प्राची निगम को 10वीं कक्षा में 98.50% यानी 600 में से 591 अंक प्राप्त हुए हैं।
यूपी बोर्ड के डायरेक्टर डॉ महेंद्र देव और सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने रिजल्ट को जारी किया। यहां तक कि पहले ही बोर्ड ने प्रदेश और जिले के स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार कर ली थी, जिसे रिजल्ट के साथ जारी किया गया है।
इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा में कुल 55,25,308 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें 29,99,507 हाई स्कूल और 25,25,801 इंटरमीडिएट कक्षा के छात्र थे। 3,24,008 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी नकल की सख्ती के कारण।