Navsatta
खास खबर

सुलतानपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी कौन ? अनिश्चितता बरकरार

रमाकांत बरनवाल 

सुलतानपुर, नवसत्ता:– 18 वीं लोकसभा चुनाव का आगाज होते ही लगभग सभी राजनीतिक दलों में सक्रियता दिखने लगी है पर अभी तक किसी भी दल के प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो सकी है चाहे वह भारतीय जनता पार्टी हो चाहे समाजवादी – कांग्रेस गठबंधन या बसपा सभी के नेता व पदाधिकारी अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं दिखते। समाजवादी पार्टी कादीपुर विधानसभा अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव रंजू के पैतृक आवास लौहारा गांव में उनके पिता स्व राम सम्भार यादव जी की श्रद्धांजलि सभा व शांति पाठ कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष श्री रघुवीर यादव व जयसिंहपुर सदर के पूर्व विधायक श्री अरुण वर्मा ने ‘नवसत्ता’ समाचारपत्र संवाददाता को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सुलतानपुर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के लिए तय है और प्रत्याशी का निर्धारण भी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा किया जाएगा और जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाएगा उसे हम समाजवादी लोग पूरी ईमानदारी व लगन से जिताने का कार्य करेंगे।

जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री रघुवीर यादव ने बताया कि अभी तक पार्टी की तरफ से अम्बेडकर नगर निवासी भीम निषाद प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी,लम्भुआ क्षेत्र के पूर्व विधायक सन्तोष पाण्डेय, पूर्व सांसद व वर्तमान सपा विधायक जनाब ताहिर खां, सुलतानपुर के शिक्षक ओम प्रकाश वर्मा (ओ पी वर्मा) तथा जे पी निषाद टिकट की अपेक्षा में लगे हैं व बताया कि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ही सुलतानपुर के लिए प्रत्याशी पर अपनी अन्तिम मुहर लगाएगा जो अभी निश्चित नहीं है।

सूत्रों ने बताया कि समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव अम्बेडकर नगर निवासी भीम निषाद जो अम्बेडकर नगर के जलालपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भी रह चुके हैं उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र में भेजा गया जो महीनों से चारों विधानसभा क्षेत्र में लगातार अपना सम्पर्क सम्बन्ध बनाए हुए हैं और जनपद के 426 गांव जहां निषाद समुदाय के लगभग 2 लाख की आबादी व अधिकता है वहां तक अपनी पहुंच बना चुके हैं। उक्त शांति एवं श्रद्धांजलि सभा अवसर पर उपस्थित प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी श्री भीम निषाद ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में लगभग दो लाख की आबादी निषाद समुदाय तथा 2 लाख से अधिक यादव समाज व अन्य पिछड़े वर्ग का है जिनसे वे महीनों से बराबर सम्पर्क भी बनाए हुए हैं और इस कार्य के लिए उन्हें केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा जनपद में भेजा गया है।

श्री भीम निषाद की सक्रियता को देखते हुए उनके प्रत्याशी बनाए जाने की भी सम्भावनाएं दिख रही हैं फिर भी जिलाध्यक्ष श्री रघुवीर यादव जी के इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि सब कुछ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ही तय करेंगे कि वह उपरोक्त में से ही प्रत्याशी होंगे या कोई अन्य। फिलहाल समाजवादी पार्टी की प्रत्याशिता पर भी अभी तक अनिश्चितता बरकरार है।

संबंधित पोस्ट

गणेश चतुर्थी पर लॉन्च हुआ जियो एयर फाइबर

navsatta

नव्य अयोध्या की मूर्तियों में भी दिखेगी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की झलक

navsatta

ये डबल इंजन की सरकार है, ये कहती नहीं करके दिखाती हैः सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment