Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

दुबई क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रवण कुमार मिश्र को मिला बेस्ट बालर अवार्ड, लहराया भारत का परचम

रमाकांत बरनवाल
सुलतानपुर,नवसत्ता :-  जनपद के कादीपुर तहसील का एक गांव मोहम्दाबाद जहां का होनहार श्रवण कुमार मिश्र जिन्हें दुबई की क्रिकेट प्रतियोगिता में बेस्ट बालर का अवार्ड मिला जिसकी सूचना पर क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता व्याप्त है।इस डोमेस्टिक मैच में टीम एलेवेन का हिस्सा होते हुए श्रवण कुमार मिश्र उप कप्तान बने थे ।श्रवण देश के विभिन्न प्रमुख शहरों लखनऊ , कानपुर, नोएडा, बड़ोदरा (गुजरात) की क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हो अबू धाबी विदेशी टीम के साथ खेलने का अवसर मिला और अपनी मेधा के बदौलत उन्हें यू ए ई जैसे विदेशी क्षेत्र में खेलने का आमंत्रण मिला।

24 जनवरी 2023 को यू ए ई में आयोजित दुबई क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेकर श्रवण देश प्रदेश ही नहीं जनपद के साथ तहसील व अपने गांव का भी नाम रोशन करते हुए विदेश में अपना परचम लहराया। श्रवण मिश्र एक सामान्य परिवार में जन्में जिनकी प्रारम्भिक शिक्षा कस्बे के सुप्रसिद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज झारखंड से हुई।बचपन से ही क्रिकेट के प्रति श्रवण के लगाव को देख उनकी इस शौक को पूरा करने के लिए गांव में छोटी सी किराने की दूकान चलाने वाले उनके पिता उमेश चंद्र मिश्र बड़े पिता श्रीपति मिश्र व उनके चाचा अधिवक्ता संतोष मिश्र की राय सलाह से उन्हें कानपुर क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी भेजा गया जहां से वे परिपक्व हो आगे बढ़े व परिवार का मान बढ़ाया।

बताया गया कि बड़ोदरा (गुजरात) में कुछ महीने खेलने के बाद उनकी मुलाक़ात पांड्या ब्रदर्स हार्दिक व कुणाल पांड्या से हुई जिन्होंने उनका हौसला आफजाई किया व आगे बढ़ने में उन्हें क्रिकेटर्स, अभिनेता व उद्योगपतियों का भी सहयोग मिला तथा गुरूमीत सिंह भामरा और कपिल झावेरी ने भी उनके क्रिकेट कैरियर को आगे बढ़ाने में बहुत योगदान दिया और इसी बीच नोयडा एकेडमी में क्रिकेटर उत्तराखंड निवासी राकेश से मुलाकात हुई जो इस समय यू ए. ई में हैं जिनके सहयोग से वे यू ए ई देश में होने वाले क्रिकेट ‘अबूधावी टी टेन के खिलाडी हैं। 24 जनवरी को आयोजित डोमेस्टिक मैच में ‘टीम इलेवन’ का हिस्सा होते हुए श्रवण मिश्र टीम के उपकप्तान बने और उक्त उपलब्धि हासिल किया।

संबंधित पोस्ट

पलायन रोकने के लिए उचित कदम उठाये सरकारः आप

navsatta

रेल अभियंता की अधीनस्थ कर्मियों से छिड़ी जंग का कारण कहीं भ्रष्टाचार पर प्रहार तो नहीं

navsatta

मकरसंक्रांति उत्सव में सत्यनाथ मठ पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

navsatta

Leave a Comment