Navsatta
खास खबर

तीन दिवसीय श्री राम कथा की सफलता पर आयोजकों ने जताया आभार

श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने आयोजित किया श्री रामकथा 

रमाकांत बरनवाल 

    सुलतानपुर, (नवसत्ता) :-जनपद के कलान स्थित श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स संस्थापक अध्यक्ष/प्रबंधक भोलानाथ सिंह जी की देखरेख में महाविद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय ऐतिहासिक श्रीरामकथा की सफलता पर महाविद्यालय कुलानुशासक डा वेद प्रकाश सिंह ‘राजू भैया’ व  प्रशासनिक अधिकारी अतुल सिंह ने क्षेत्रवासियों , शुभचिंतकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। बीते दिवस महाविद्यालय के शिवव्रत सिंह चिल्ड्रेन स्कूल परिसर में अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास पूज्य शान्तनु जी महाराज ने तीन दिवस तक श्रीराम की कथा क्षेत्रवासियों को सुनाकर भाव-विभोर किया तथा संगीतमयी कथा पर सभी थिरके भी।

इस अवसर पर जहां श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूट कुलानुशासक व ऐतिहासिक कथा आयोजक डा वेद प्रकाश सिंह ने जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों तथा प्रमुखों को सम्मानित किया जहां सभी को पूज्य शान्तनु जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ वहीं उनके परिवारजनों ने सामूहिक रूप से व्यास गद्दी की आरती भी किया।आयोजन स्थल को दिव्य भव्य तरीके से सजाया गया जिसकी छटा देखते ही बन रहा था व महाविद्यालय के सहयोगियों द्वारा आगन्तुकों का स्वागत तथा श्रोताओं को लगातार तीन दिवस तक महाप्रसाद वितरण अकल्पनीय रहा। उक्त तीन दिवसीय कथा में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा दूरदराज आजमगढ़ जौनपुर वाराणसी अम्बेडकर नगर व बस्ती तक के श्रद्धालुओं को कथा को सुनने का अवसर मिला।

डा वेद प्रकाश सिंह ‘राजू भइया’ के नेतृत्व में कलान बाजार में लगभग 10 किमी तक पूज्य शान्तनु जी महाराज की शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें उनके परिवारजनों की भी उपस्थिति रही इस यात्रा में ग्रामीणों ने फूलमालाओं की वर्षा कर कथा व्यास का स्वागत किया।डा सिंह नें आगामी 22 जनवरी को गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को भारतवर्ष के लिए ऐतिहासिक दिवस बताते हुए कहा कि 500 वर्षों बाद पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल होगा और उन्होंने इस दिन सभी घरों में दीपक जलाने का भी आह्वान किया तथा सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

संबंधित पोस्ट

बताता है बंगाल कभी भी वैचारिक सीमाओं में नहीं बंधा !

navsatta

बलिया में यूपी बोर्ड पेपर आउट के मास्टरमाइंड समेत 10 गिरफ्तार

navsatta

पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संजय अमान सम्मानित

navsatta

Leave a Comment