Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराजनीति

सपा नेता आजम खान और उनके करीबियों के यहां आयकर का छापा

लखनऊ,नवसत्ताः  आयकर विभाग ने जौहर ट्रस्ट से जुड़े कर मामले में सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आज छापे मारी की है। इनकम टैक्स विभाग ने यह रेड रामपुर के आजम की कोठी के साथ-साथ मेरठ,गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ में भी रेड मारी है। रामपुर में ही आजम के करीबी पूर्व सपा विधायक नसीर खान के घर पर भी आयकर ने छापा मारा। इसके अलावा, सीतापुर में नामचीन रीजेंसी स्कूल में टीम सर्च अभियान चला रही है। यह स्कूल एफएम जैदी का है। बताया जा रहा है कि जैदी जौहर ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं। समाचार के मुताबिक, आजम के जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी के यहां पड़ा छापा है। रामपुर के भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 2019 में इनकम टैक्स विभाग में शिकायत की थी। इस शिकायत में कहा गया था कि ट्रस्ट को 60 करोड़ का डोनेशन देने वाले लोगों ने खुद कभी इनकम टैक्स नहीं भरा है। हालांकि, आयकर विभाग की तरफ से इस पूरे कार्रवाई को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

 

लखनऊ में आजम के बहन के घर भी पहुची आयकर विभाग की टीम
सपा नेता आजम खान पर हो रही यह छापेमारी की कार्रवाई के दौरान उनकी बहन के लखनऊ आवास पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची, लेकिन घर पर ताला लगा होने के कारण वापस लौट आई। फिलहाल इस बीच बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खान पर हो रही आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर जरूरी बात बताई है। बातचीत के दौरान उन्होंने साफ किया है कि उनकी ओर से सीबीडीटी में साल 2021 में एक मामला दर्ज कराया गया था। जिस में आजम खान पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी बनवाए जाने के दौरान जानकारी छुपाने और इनकम टैक्स चोरी के आरोप लगाए गए हैं। आकाश सक्सेना ने कहा कि आजम खान के ट्रस्ट में दिखाया गया दान पूरी तरह से फर्जी है। जिसकी जांच की मांग की गई है।

संबंधित पोस्ट

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी आज टीएमसी में होंगे शामिल

navsatta

म्यूजिक मैस्ट्रो अदनान सामी ने सारेगामा के साथ रिलीज किया अपना नया ट्रैक ‘अलविदा’

navsatta

पीएम मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा पंडित दीनदयाल के अंत्योदय का सपना : मुख्यमंत्री

navsatta

Leave a Comment