Navsatta
अपराधखास खबरचर्चा मेंमुख्य समाचार

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या, तीनों हमलावरों ने किया सरेंडर

प्रयागराज,नवसत्ताः माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई है। पुलिस उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक मीडियाकर्मी बनकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों वहीं ढेर हो गए। इसके बाद तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल कराने पहुंचे अतीक और अशरफ को तीन युवकों ने गोली मार दी। करीब 10 राउंड फायरिंग की सूचना है। हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे। अतीक अहमद के सिर पर गोली मारी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली मारने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

इस हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है। हमले के तुरंत बाद, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सीएम योगी से मिलने पहुंचे हैं।

संबंधित पोस्ट

फर्रुखाबाद- सड़क हादसे में दुल्हन की मौत,9 लोग घायल,गाड़ी ओवरटेक करते समय पेड़ से टकराई,पेड़ से टकराने पर एक की मौत 9 लोग घायल,कायमगंज गायत्री परिवार से शादी कर लौट रहे थे,लौटते समय ओवरटेक करने से अंनियन्त्रित कार पेड़ से टकराई,घटनास्थल पर दुल्हन की मौत दो बच्चों सहित 9 लोग हुए घायल,सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,थाना नवाबगंज क्षेत्र के शुकरूल्लापुर के पास का मामला

navsatta

प्रबंधक रामकली बालिका इंटर कॉलेज के प्रत्यावेदन को किया निरस्त

navsatta

भीम आर्मी के साइकिल सवार होने की अटकलें तेज, अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद

navsatta

Leave a Comment