Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशविदेश

अमेरिका ने मार गिराया चीन का जासूसी गुब्बारा, समुद्र में टुकड़े-टुकड़े होकर गिरा

नई दिल्ली,नवसत्ताः अमेरिका ने चीन के जासूसी गुब्बारा को मार गिराया है। जिससे वह जासूसी गुब्बारा अटलांटिक के समंदर में टुकड़े-टुकड़े होकर गिर गया है। अमेरिका के आसमान में चीन का स्पाई बैलून अब केवल इतिहास बनकर रह गया है। अमेरिकी वायुसेना ने मिसाइल से इस जासूसी गुब्बारे को गिराया है। इसका वीडियो भी अब सामने आ गया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि जिस गुब्बारे पर चीन को गुमान था उसे किस तरह से अमेरिका ने आसमान में मार गिराया।

1 फरवरी को अमेरिका के मोंटाना राज्य में देखा गया था
बुधवार यानी 1 फरवरी को अमेरिका के पश्चिमी राज्य मोंटाना में चीन का स्पाई बैलून देखा गया था। इससे पेंटागन तक सनसनी फैल गई थी। अमेरिका के एयर स्पेस में उसका सबसे बड़ा दुश्मन जासूसी कर रहा था लेकिन तब शूटडाउन आसान नहीं था क्योंकि चीन के फ्लाइंग स्पाई में भारी भरकम सेंसर और निगरानी उपकरण थे। शूटडाउन किए जाने पर बैलून के मलबे से तबाही मच सकती थी इसलिए अमेरिका ने पहले सही मौके का इंतजार किया।

संबंधित पोस्ट

पूर्व की सरकारों की कुनीति व कुशासन से गरीब और बीमारू था यूपी : सीएम योगी

navsatta

बालासोर ट्रेन हादसे में शीर्ष न्यायालय में जनहित याचिका दायर

navsatta

पीएम मोदी ने बदल दी देश की तस्वीर: सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment