Navsatta
चुनाव समाचारदेशमुख्य समाचार

यूपी निकाय चुनावः लखनऊ के 110 वार्ड का फाइनल परिसीमन जारी, 7 नए वार्ड हुए शामिल

लखनऊ, नवसत्ताः राजधानी लखनऊ के 110 वार्ड का फाइनल परिसीमन जारी हो चुका है। इसके अलावा 7 नए वार्ड भी सामने आए है। नए वार्डों में चार वार्डों के नाम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई, पूर्व सीएम कल्याण सिंह, पूर्व गवर्नर लालजी टंडन और शहीद भगत सिंह पर रखे गए हैं। ऐसे में अब नगर निकाय चुनाव के पार्षद प्रत्याशी अपनी चुनावी रणनीति में जुट गए हैं।

पार्षद प्रत्याशियों को लंबे समय से था इंतजार
दरअसल, राजधानी लखनऊ में परिसीमन को लेकर चल रही तस्वीर साफ हो गई है, जिसका लेकर पार्षद प्रत्याशियों को लंबे समय से इंतजार था। प्रत्याशी अब परिसीमन के आधार पर ही अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं, और इसी के आधार पर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार करना भी शुरू कर दिया है। प्रत्याशियों को अब सिर्फ आरक्षण जारी होने का इंतजार है।

88 गांवों को किया गया शामिल
7 नए वार्ड में अटल बिहारी बाजपेई वार्ड, लालजी टंडन वार्ड, कल्याण सिंह वार्ड, शहीद भगत सिंह वार्ड, खरगापुर-सरसवां, भरवारा-मल्हौर और जानकीपुरम तृतीय वार्ड का नाम शामिल है। इस दौरान कुल 88 गांवों को भी अलग-अलग वार्डों में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में अब इन गावों में भी विकास कार्य तेजी से हो सकेंगे।

सात नए वार्डों में शामिल इलाके

1-अटल बिहारी बाजपेई वार्ड- निजामपुर, मझगांव, बरौना, कजेहरा, देवामऊ, अहमामऊ, हसनपुर खेवली आदि।

2-लालजी टंडन वार्ड- सिकरौरी, जेहटा, मौरा, सैथा, लालनगर, पीर नगर इत्यादि।

3-कल्याण सिंह वार्ड- सुमिरन खेड़ा, भमरौली, कलियाखेड़ा, सदरौना, सरोसा-भरोसा आदि।

4-शहीद भगत सिंह वार्ड- गुडंबा (आंशिक), मिश्रपुर (आंशिक), गोयला और धावा (आंशिक) आदि।

5-खरगापुर-सरसवां- खरगापुर, मलेशेमऊ, बाधामऊ, मस्तेमऊ आदि।

6-भरवारा-मल्हौर- उत्तरधौना (आंशिक), गणेशपुर, सेमरा, शाहपुर, सरायशेख, लौलई, लोनापुर आदि।

7-जानकीपुरम तृतीय- मिर्जापुर, गुडंबा (आंशिक), सैदपुर जागीर (आंशिक), जानकीपुरम विस्तार, अभिषेकपुरम, राधेश्यामपुरवा, बसहा (आंशिक) आदि।

संबंधित पोस्ट

पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihari Vajpayee की जयंती आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

navsatta

दंगाइयों के लिए काल है पीएसी, पिछली सरकारों ने पीएसी को खत्म करने की कोशिश की : सीएम

navsatta

सरकार गिराना नहीं, ‘घेरना’ मकसद है विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का

navsatta

Leave a Comment