Navsatta
खास खबरमनोरंजन

सिंगर मनन भारद्वाज का नया म्यूजिक वीडियो ‘दुआ’ जारी

मुंबई,नवसत्ता: टी-सीरीज़ ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर संगीत प्रेमियों के लिए युवा सिंगर मनन भारद्वाज द्वारा रचित, गाया और कंपोज किया गया गाना ‘दुआ’ को जारी कर दिया है. अमनिंदर सिंह द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो में स्वयं मनन भारद्वाज और अभिनेत्री काशीश वोहरा हैं.

इस गीत के माध्यम यह बताने का प्रयास किया गया है कि कैसे  दिल टूटने और विश्वासघात का सामना करने के बाद जीवन में कोई आशा नहीं रह जाती. इस म्यूजिक वीडियो का गाना ‘दुआ’ एक प्रेमी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहाँ वह हार्टब्रेकिंग सिचुएशन से जूझता है.

दुआ’ की मेकिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए सिंगर मनन भारद्वाज कहते हैं “मैं इस बार टी-सीरीज़ के साथ काम करके बहुत खुश हूँ और उनके साथ काम करना हमेशा सुखद रहा है. कशिश वोहरा के साथ शूटिंग भी शानदार रही, जो बेहद पेशेवर और बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. ‘दुआ’ एक हृदयस्पर्शी ट्रैक है जो श्रोताओं पर अपनी छाप छोड़ जाएगा.”

संबंधित पोस्ट

शिक्षक संकुल के विद्यालयों को दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने का रखा है लक्ष्य : सीएम योगी

navsatta

नए साल से महंगे होंगे जूते-चप्पल, कपड़ों पर नहीं बढ़ेगी जीएसटी

navsatta

यूपी में अब आम, लीची, शहतूत, अमरूद से बनेगी फ्रूट वाइन

navsatta

Leave a Comment