मुंबई,नवसत्ता: श्री हरि स्टूडियोज के बैनर तले बनी जबर्दस्त एक्शन युक्त मराठी फिल्म ‘हरिओम’ का टीज़र और ट्रेलर मुम्बई के सिद्धिविनायक मंदिर में आयोजित समारोह के दौरान जारी कर दिया गया है. निर्माता अभिनेता हरिओम घाडगे की इस मराठी फिल्म के निर्देशक आशीष नेवालकर हैं.


