Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का रास्ता रोकने की कोशिश

हैदराबाद,नवसत्ता: तेलंगाना के कामारेड्डी में शुक्रवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के काफिले का रास्ता रोकने का प्रयास किया. उन्हें रोकने की कोशिश करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपाइयों और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने मंत्री के समर्थन में सड़क पर उतरकर नारेबाजी की. पुलिस ने बीच-बचाव कर रास्ता खाली कराया.

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा की सांसद प्रवास योजना के तहत राज्य के जहीराबाद संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. कामारेड्डी के अलावा वह शुक्रवार को बांसवाड़ा और अन्य क्षेत्रों का दौरा करने भी पहुंचीं. तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीतारमण के काफिले को रोकने की कोशिश की. वित्त मंत्री के काफिले के साथ चल रही पुलिस ने हस्तक्षेप किया और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रास्ते से हटाया.

संबंधित पोस्ट

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने किए सात बड़े ऐलान

navsatta

युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर वरुण गांधी का सरकार पर तंज, ये आपके बच्चे होते तो उनके साथ भी यही व्यवहार होता?

navsatta

वोट चोरी पर चुनाव आयोग की विपक्ष को दो टूक कहा, हाथ से गया मौका!

navsatta

Leave a Comment