Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशराजनीतिराज्य

लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश कुमार हो सकते हैं विपक्ष की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार

पटना, नवसत्ता: बिहार में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच राष्ट्रीय सियासत से भी जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम पद के लिए नीतीश कुमार विपक्ष के उम्मीदवार हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार बिहार में कुछ घंटों बाद महागठबंधन की सरकार बनने की घोषणा हो सकती है. इस सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के सीएम होंगे, वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बनेंगे. बता दें कि इस सरकार में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस के अलावा अन्य दल शामिल होंगे.

सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन में जो डील हुई है उसके तहत नीतीश कुमार 8-10 महीने तक ही बिहार के सीएम होंगे. उसके बाद वो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार होंगे. जानकारी के अनुसार पिछले दिनों नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी फोन पर बात की थी. इस फोन के बाद बिहार में सियासी उलटफेर की कहानी शुरू हो गयी थी.

संबंधित पोस्ट

शिवपाल के बाद सुखराम सिंह यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज

navsatta

संरा कोविड-19 की जंग मेंं भारत की मदद के लिए आगे आया

navsatta

संपूर्ण मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसः सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment