Navsatta
खास खबरमनोरंजन

‘फुर्तीला’ के साथ अमायरा दस्तूर पंजाबी फिल्मों में अपने धमाकेदार डेब्यू के लिए हैं तैयार

मुंबई,नवसत्ता: अदाकारा अमायरा दस्तूर हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में खुद को साबित कर चुकी हैं. अब अमायरा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फुर्तीला’ के साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में अमायरा के साथ जस्सी गिल नजर आएंगे.
इस  फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल कर रहे हैं. कह सकते हैं कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के जरिए अमायरा ने अपने पैन इंडिया स्टार बनने के लक्ष्य की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया है.
अमायरा दस्तूर कहती हैं “भाषाई बंदिशों से बाहर निकलने का मौका कलाकारों को अपनी अभिनय कला कौशल के बदौलत मुकाम हासिल करने में काफी मदद करता है. मेरे लिए यह सुनहरा मौका है.
लोग अब क्षेत्र के बाहर से किसी के साथ सहयोग करने को तैयार हैं, जैसे कि मैं, जो पंजाबी नहीं बोलती लेकिन एक पंजाबी फिल्म पर काम कर रही हूँ”. ऐसे में अब सभी को अमायरा दस्तूर की पंजाबी फिल्म का इंतजार है.

संबंधित पोस्ट

हाइकोर्ट की फटकार के बाद आयोग ने जिलाधिकारियों से मांगा मृतकों के ब्यौरा

navsatta

ईरान ने किया इजरायल पर 300 मिसाइलों और ड्रोन से हमला

navsatta

अभिनेता राजकुमार राव ने एस आर ग्रुप में किया गीत “तुम जो मिले हो” का प्रमोशन

navsatta

Leave a Comment