Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारदेश

Presidential Election: यशवंत सिन्हा को मिला आम आदमी पार्टी का समर्थन, संजय सिंह ने किया ऐलान

नई दिल्ली,नवसत्ता: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन करने के मुद्दे पर फैसला कर लिया है. बता दें कि देश के अगले राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होगी और 21 जुलाई को नए राष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

इसी बीच आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा हुई. बैठक में यशंवत सिन्हा को समर्थन देने पर फैसला हुआ. इस बैठक के बाद शनिवार को आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी. संजय सिंह ने कहा कि हम द्रौपदी मुर्मू का सम्मान करते हैं लेकिन वोट यशवंत सिन्हा को करेंगे.

मालूम हो कि एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को खड़ा किया है तो विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है. अब सभी की निगाहें वोटिंग पर टिकी हुई हैं कि कौन सी पार्टी किसका समर्थन करती है. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में मतदान संसद भवन और राज्यों की विधानसभाओं में होता है. मतों की गिनती संसद भवन में होती है. इस बार मतगणना 21 जुलाई को होगी.

संबंधित पोस्ट

मिशनरी स्कूल ने धर्म परिवर्तन का आरोप, तोड़फोड़ करने के आरोप में 4 गिरफ्तार

navsatta

रविवार को कोतवाली परिसर में प्रत्याशियों के साथ बैठकर पढ़ाया आचार संहिता का पाठ

navsatta

प्रधानमंत्री ने आज पांच वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी…

navsatta

Leave a Comment