Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबर

संदिग्ध हालात में जेल में बन्दी की मौत

सुलतानपुर,नवसत्ता: सुलतानपुर जिला जेल में बंद बन्दी की मौत हो गई. संदिग्ध परिस्थितयों में बन्दी का शव फंदे से लटकता मिला. जिसके बाद जेल अधिकारियों के साथ पुलिस के भी हाथ पांव फूल गये. यह भी कहा जा रहा है कि पिटाई की वजह से बन्दी ने दम तोड़ दिया.

सुल्तानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खैराबाद निवासी इरशाद उर्फ टिल्लू पुत्र स्वर्गीय बदलू को पुलिस ने 15 दिन पहले गिरफ्तार किया था. फिर उसे जेल भेज दिया. गुरुवार को रात दो बजे कोतवाली पुलिस टिल्लू के घर पहुँची. पुलिस परिजनों को शिनाख्त के लिये ले गई. इसके बाद लोगों को पता चला कि इरशाद की जेल में मौत हो गई है.

परिवार के लोग दबी जुबान से यह भी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद टिल्लू की पिटाई की, उसका इलाज भी नहीं कराया. हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही है. वैसे इरशाद को चोरी के मामले में इससे पहले भी कई बार गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

संबंधित पोस्ट

मंत्रिमण्डल विस्तार में दिखी मोदी को सोशल इंजीनियरिंग

navsatta

बिलकिस बानो के बलात्कारियों को वापस जेल भेजने के लिए अमेरिका से हस्तक्षेप की मांग

navsatta

देसी निवेशकों को साधने कल मुंबई पहुचेंगे सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment