Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

Agniveer Recruitment 2022: राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नहीं तो खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार: वरुण गांधी

पीलीभीत,नवसत्ता: बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार अग्निपथ योजना पर सवाल उठा रहे हैं. शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर खिलाफ युवाओं के समर्थन में ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने सांसद के तौर पर मिलने वाली पेंशन को छोड़ने की बात कही है.

पीलीभीत सांसद वरूण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ? राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नहीं है तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूँ. क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?

गौरतलब है कि वरूण गांधी अपनी ही सरकार को लगातार घेरने में लगे हुए हैं. इससे पहले उन्होंने युवाओं के समर्थन में ट्वीट कर लिखा था, सैन्य अभ्यर्थियों के इस संघर्ष में मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं. आप सभी से विनम्र निवेदन है कि धैर्य से काम लें और ‘लोकतांत्रिक मर्यादा’ बनाए रखते हुए अपने ज्ञापन विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंचाये. ‘सुरक्षित भविष्य’ हर युवा का अधिकार है! न्याय होगा.

संबंधित पोस्ट

एक करोड़ 30 लाख से अधिक परिवारों को मिलने लगा शुद्ध पेयजल: मुख्यमंत्री

navsatta

प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर पहुंच भक्तों ने किया हरे कृष्णा हरे कृष्णा जाप का हर्ष प्रदर्शन

navsatta

वैक्सीन के लिए आधार कार्ड दिखाने के लिए दबाव ना बनाए सरकार: सुप्रीम कोर्ट

navsatta

Leave a Comment