Navsatta
खास खबरफाइनेंसराज्यव्यापार

एनएसई और बीएसई पर यूपी की 20 नई एमएसएमई हुई लिस्टेड

शेयर बाजार के माध्यम से एमएसएमई इकाइयों को पूंजी जुटाने के लिए राज्य सरकार की पहल रंग लाने लगी

लखनऊ,नवसत्ता: शेयर बाजार के माध्यम से प्रदेश की एमएसएमई इकाइयों को पूंजी जुटाने के लिए राज्य सरकार की पहल रंग लाने लगी है. प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) तथा भारत स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) के मध्य हुए समझौते के तहत प्रदेश से 20 नई कंपनियां एनएसई और बीएसई पर लिस्टेड हुई है.

अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल ने निर्यात प्रोत्साहन भवन में एमओयू पार्टनर संस्थाओं के साथ बैठक की और अधिक से अधिक संस्थाओं को एनएसई और बीएसई पर लिस्टेड कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष के अंदर बीएसई पर 129 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटल की 12 कंपनियां तथा एनएसई प्लेटफार्म पर 101 करोड़ रुपये इश्यू साइज रैंज की आठ कंपनियां लिस्टेड हुई है.

उन्होंने निर्देश दिये कि पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाकर एमएसएमई को स्टाक एक्सचेंज पर लिस्ट कराने का प्रयास किया जायेगा. जगह-जगह इस संबंध में वर्कशाप कराई जाये और उद्यमियों को इसमें आमंत्रित किया जाय.

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग 55 लाख डीमैट एकाउंट है और देश में तीसरे स्थान पर है. प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में स्थापित कंपनियों को एनएसई/बीएसई पर लिस्ट कराने को प्राथमिकता दी जायेगी. फिक्की और लघु उद्योग भारती जैसे औद्योगिक संगठनों का एनएसई/बीएससी के साथ वर्चुअल संवाद कराया जायेगा, जिससे औद्योगिक संगठन अधिक से अधिक कंपनियों को एनएसई/बीएससी पर लिस्ट कराने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित कर सकें.

डॉ. सहगल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक्स, आईटी, लॉजिस्टिक, मैन्यूफैक्चरिंग, प्लास्टिक, लेदर, एग्रो, फूड प्रोडक्ट, वस्त्र आदि केे क्षेत्र में कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के एनएसई एवं बीएसई पर लिस्ट होने से उनकी मार्केट कैपिटल बढ़ेगी. साथ ही व्यवसाय का विस्तार होगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.

बैठक में बीएसई के नार्थ इण्डिया मैनेजर रॉयल बेंजामिन, एनएसई के सीनियर मैनेजर राकेश कुमार खुराना सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित पोस्ट

कादीपुरः पराली जलाने पर किसान हिरासत में, पुलिस ने मशीन किया जब्त

navsatta

Goa Election 2022: हाय रे,मर गए रे, चिदंबरम व केजरीवाल के बीच ट्विटर जंग

navsatta

जनरल मनोज पांडे ने संभाली 29वें थल सेना प्रमुख की कमान

navsatta

Leave a Comment