Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के साथ हजरतगंज थाने में मारपीट, एफआईआर की मांग

लखनऊ,नवसत्ता: पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को 27 अगस्त 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद हजरतगंज थाने में उनके साथ मारपीट तथा गाली-गलौज हुई. जिसके संबंध में पुलिस कमिश्नर लखनऊ से एफआईआर की मांग की गयी है.

अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उन्हें 27 अगस्त को करीब 02.30 बजे घर से उठा कर करीब 03:15 बजे थाना हजरतगंज लाया गया था, जहाँ उनके साथ मारपीट तथा गाली-गलौज किया गया. उन्होंने कहा कि थाना हजरतगंज की जीडी संख्या 44 में साफ लिखा है कि अमिताभ को कोई जाहिर चोटें नहीं थीं. इसके विपरीत शाम 05:30 बजे सिविल अस्पताल में कराये गए मेडिकल में उनके शरीर पर 06 मल्टीप्ल अब्रेजन की चोटें पायी गयीं, जो अगले दिन 28 अगस्त को जेल में हुए मेडिकल में भी पुष्ट हुआ.

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इन चोटों को थाने में हुई मारपीट का नतीजा बताते हुए तत्काल एफआईआर की मांग की है, अमिताभ 07 महीने जेल में रहने के बाद 15 मार्च 2022 को जेल से बाहर आये हैं.

संबंधित पोस्ट

यूपी में एक साथ 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

navsatta

इसी साल एनडीए परीक्षा में होगी महिलाओं की एंट्री

navsatta

अजमत अली की अवैध संपत्ति जब्त

navsatta

Leave a Comment