Navsatta
अपराधखास खबरदेश

पश्चिम बंगाल: बीरभूम में खूनी संघर्ष, 12 घरों में लगाई आग, दस की मौत

कोलकाता,नवसत्ता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई. यहां भीड़ ने 10-12 घरों के दरवाजे को बंद कर आग लगा दी. जिसमें अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है. आरोप है कि इन सभी को जलाकर मारा गया है. तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है. सभी लोगों को जलाकर मारने की बात सामने आ रही है.

घटना बीरभूम के रामपुरहाट की है. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई. यही नहीं डीएम समेत बीरभूम के तमाम बड़े अफसर भी मौके पर पुहंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर ये घटना कैसे हुई.

दरअसल, बीरभूम के रामपुरहाट में टीएमसी पंचायत नेता भादू शेख की हत्या कर दी गई थी. तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या सोमवार रात को की गई थी. दमकल अधिकारियों का कहना है कि बीती रात करीब 10-12 घरों में आग लगा दी गई. कुल 10 शव बरामद किये गये हैं. एक ही घर से 7 शव निकाले जा चुके हैं.

संबंधित पोस्ट

अमेठीः सपा विधायक ने दर्जनों पुलिसकर्मियों के सामने बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति को पीटा

navsatta

इंसेफेलाइटिस नियंत्रण देश-दुनिया का सफलतम मॉडल : योगी

navsatta

देवरिया में चुनावी रंजिश में प्रधान प्रत्याशी के समर्थक की हत्या

navsatta

Leave a Comment