Navsatta
करियरखास खबरदेश

शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम

free ramlala darshan

नई दिल्ली,नवसत्ता: शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवालने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में जो सैनिक स्कूल बन रहा है, उसका नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल होगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिसंबर 2020 में हमने घोषणा की थी कि हम दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जिसमें फौज, एनडीए जैसी आर्म्ड फोर्सेज के लिए तैयार किया जाएगा, उसका नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल होगा. केजरीवाल ने कहा कि ये फ्री स्कूल होगा. उन्होंने बताया कि, 9 वीं और 11वीं में एडमिशन ले सकते हैं, इस स्कूल में 100-100 सीटें होंगी. सीएम केजरीवाल ने बताया कि अभी से इन 200 सीटों के लिए 18000 आवेदन आ चुके हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, हमारी सरकार झरोदा कलां में 14 एकड़ जमीन पर ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल’ बना रहे हैं, जहां छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. स्कूल की फीस मुफ्त होगी और लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे.

संबंधित पोस्ट

क्या कांग्रेस को मजबूत कर पाएंगे राज्यसभा पहुंचे यूपी के तीन नेता?

navsatta

अब उत्तर प्रदेश की अंजू प्रेमी से मिलने पहुंची पाकिस्तान

navsatta

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

navsatta

Leave a Comment