Navsatta
अपराधखास खबरदेश

जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ जवान की हत्या करने वाला आतंकी व सरगना गिरफ्तार

जम्मू,नवसत्ता: जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. भारतीय सेना ने बताया कि उन्होंने एक साझा ऑपरेशन में कुपवाड़ा में सीआरपीएफ जवान की हत्या करने वाले आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. यहां इन लोगों के पास युद्ध की तैयारी जैसा स्टोर भी बरामद किया गया है. जिस आतंकी को सेना ने गिरफ्तार किया है उसने सीआरपीएफ के जवान की हत्या की थी.

आपको बता दें कि यह सीआरपीएफ का जवान छुट्टी पर शोपियां के चोटीपोरा गया था, इस दौरान आतंकी ने जवान की हत्या कर दी थी. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकी को ढेर कर दिया. आरोपी ने लश्कर के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

आतंकी शनिवार को आतंकी ने जवान को गोली मार दी थी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया था. आतंकी ने जिस जवान को गोली मारी थी उसका नाम मुख्ता अहमद दोही था जोकि शोपियां के रहने वाले थे. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई.

कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि हमने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. जिस हथियार से घटना को अंजाम दिया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही आतंकी के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है. आईजीपी ने बताया कि इस हत्या को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के इशारे पर अंजाम दिया गया था. हमने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

संबंधित पोस्ट

मुख्यमंत्री योगी ने कनार्टक से सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

navsatta

पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 25,920 नए मामले

navsatta

यूपी में शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी पर दो महीने की रोक

navsatta

Leave a Comment