10 मार्च को भाजपा के कुशासन का अंत निश्चित
देवरिया,नवसत्ता: पथरदेवा 338 विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी रोज के तरह जनसंपर्क पर निकले। पड़ौली गांव में जनसंपर्क की कड़ी में राम ध्यान राजभर, कमलेश सिंह प्रधान, यासीन अंसारी के वहां होते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की।
जनता ने पूर्व मंत्री को हाथों हाथ लिया और पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिया। वीआईपी सीट पथरदेवा विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मैदान में है। लेकिन जनता परिवर्तन का मूड बना ली है। सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी का पलड़ा भारी दिख रहा है। जनसमर्थन की ताकत से सपा की जीत सुनिश्चित दिख रही है। हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिलते देख ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि सपा के बढ़ते जनाधार से विपक्षी दल बौखला गए हैं और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। इस बार सत्ता परिवर्तन की मूड जनता ने बना लिया है और 10 मार्च को भाजपा के कुशासन का अंत निश्चित है।
जनता अब भाजपा के झूठे वादों के बहकावे में आने वाली नहीं है क्योंकि जनता समझ चुकी है कि भाजपा केवल झूठ बोलती है और सपा जो कहती है वह करती है। इसलिए पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की नेतृत्व में अखिलेश यादव पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान बाजार होते हुए ग्राम जंगल बेलवा पहुंचकर जनता के बीच समाजवादी सरकार बनाने की अपील की इस दौरान मैनुद्दीन खान, कमलेश पांडे जिला पंचायत सदस्य इब्राहिम अंसारी, गंगासागर शर्मा, गया सिंह, जोखू अंसारी, राकेश कुशवाहा, अजीज अंसारी पूर्व प्रधान, सतीश सिंह, श्याम मदन कुशवाहा, कमलेश गौड़, राधेश्याम सिंह, रविंद्र शर्मा, बलिस्टर मद्धेशिया, रामप्रीत यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय जनता मौजूद रहे।