Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

नहीं रहे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अहमद हसन, सीएम योगी ने जताया शोक

लखनऊ,नवसत्ता: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन अंसारी का निधन हो गया है. अहम हसन (88) का इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा था, जहां उन्होंने आज उपचार के दौरान अंतिम सांस ली, हसन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.

अहमद हसन सपा की सरकार में वह स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री भी रह चुके थे. मूलत: अंबेडकर नगर के रहने वाले थे अहमद हसन लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे. अहमद हसन का इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा था, जहां उन्होंने आज उपचार के दौरान अंतिम सांस ली, हसन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.

सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नेे दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन अंसारी 5 बार एमएलसी रह चुके हैं. सपा की सरकार में वह स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री का भी पद संभाल चुके हैं. बीमारी के चलते वह लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे.

संबंधित पोस्ट

नसीराबाद के राय साहब के सहन में हुआ योग शिविर

navsatta

कांग्रेस से जुड़कर आप भी बन सकते हैं यूपी की आवाज

navsatta

उद्योगों का विस्तार कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएँ : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

navsatta

Leave a Comment