Navsatta
अपराधखास खबरदेशमुख्य समाचार

एनएसए अजीत डोभाल के घर घुसपैठ की कोशिश!

नई दिल्ली,नवसत्ता: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है. राजधानी दिल्ली स्थित उनके निवास पर बुधवार के एक अज्ञात शख्स ने घुसने की कोशिश की. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे रोककर हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में वह मानसिक रूप से बीमार लग रहा है और किराए की कार चला रहा था. आरोपी शख्स इसी कार में बैठकर आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था. उसकी जांच दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल करेगा.

जांच में दावा निकला झूठा

पुलिस ने जिस वक्त शख्स को अपनी हिरासत में लिया उस दौरान यह अज्ञात शख्स कुछ बड़बड़ा भी रहा था. वह कह रहा था कि उसकी बॉडी में किसी ने चिप लगा दिया है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है. यानी कोई रिमोट से उसे चला रहा है और वो उसी वजह से वहां है. हालांकि पुलिस ने जांच की तो इस शख्स की बॉडी से कोई चिप बरामद नहीं हुई.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अज्ञात शख्स कर्नाटक के बेंगलुरू का रहने वाला है. उससे पुलिस की एंटी टेरर यूनिट और स्पेशल सेल पूछताछ कर रही हैं. उसे हिरासत में लेकर लोधी कॉलोनी के स्पेशल सेल के दफ्तर में लाया गया और यहीं पूछताछ हो रही है.

आतंकियों के निशाने पर रहते हैं डोभाल

एनएसए अजीत डोभाल को भारत का जेम्स बॉन्ड भी कहा जाता है. वह पाकिस्तान और चीन की आंखों की किरकिरी बने रहे हैं. वह हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहते हैं. जानकारी के मुताबिक बीते साल फरवरी महीने में जैश के आतंकी के पास से डोभाल के दफ्तर की रेकी किए जाने का वीडियो बरामद हुआ था. ये वीडियो उसने पाकिस्तान में अपने हैंडलर को भेजा था. जिसके बाद डोभाल की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ाई गई.

कई बड़े ऑपरेशंस में अहम भूमिका निभाई

एनएसए अजीत डोभाल का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था. वह केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. साल 1972 में वह भारत की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो से जुड़े. उन्होंने खुफिया एजेंट के तौर पर कई बड़े ऑपरेशंस को सफलतापूर्वक पूरा किया. ऐसा कहते हैं कि वह जासूस बनकर कई साल तक पाकिस्तान में भी रहे हैं. इसके अलावा ऑपरेशन ब्लू स्टार और ऑपरेशन ब्लू थंडर में वह अहम भूमिका निभा चुके हैं.

संबंधित पोस्ट

सरकार ने मध्यम वर्ग को बड़ा तोहफा दिया, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

navsatta

सीएम योगी ने किया विधानभवन स्थित टंडन हॉल के नवीनीकरण कार्य का किया उद्घाटन

navsatta

JUG JUG JIO: ‘जुग जुग जियो’ प्रदर्शन के लिए तैयार

navsatta

Leave a Comment