Navsatta
अपराधखास खबरचर्चा मेंमुख्य समाचारराज्य

लखीमपुर खीरी मामले में आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से मिली जमानत

लखीमपुर खीरी,नवसत्ता: लखीमपुर के तिकुनिया में बीते साल अक्तूबर माह में हुई हिंसा मामले में हाईकोर्ट से मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिल गयी है. जमानत किस आधार पर मिली है, अभी यह साफ नहीं हो पाया है. बता दें कि आशीष मिश्रा इसके पहले जमानत के लिए दो बार निचली अदालत में अर्जी लगा चुके थे लेकिन दोनों बार उनकी अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दी थी.

बता दें कि पिछले साल तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के एक बयान से नाराज किसान टेनी के गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे थे. उसी दौरान वहां हिंसा भड़क उठी और उसमें चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. बता दें चार किसान व एक पत्रकार की मौत के मुकदमे में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र समेत 14 आरोपियों के खिलाफ तीन जनवरी को चार्जशीट दाखिल हुई थी.

संबंधित पोस्ट

छठा चरण: 7 राज्यों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग, बीजेपी के सामने 44 सीट बचाने की चुनौती

Editor

पेटीएम फाउंडर की गाड़ी से हुआ हादसा, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

navsatta

वन्दे भारत रैक का 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पर सफल हुआ परीक्षण

navsatta

Leave a Comment