Navsatta
खास खबरदेशविदेश

फुमिओ किशिदा होंगे जापान के अगले प्रधानमंत्री, योशिहिदे सुगा की लेंगे जगह

टोक्यो,नवसत्ता : जापान के पूर्व विदेश मंत्री फुमिओ किशिदा (FUMIO KISHIDA) ने सत्ता में काबिज पार्टी के नेता पद का चुनाव जीत लिया है जिससे उनका प्रधानमंत्री बनना तय है. 64 वर्षीय किशिदा पार्टी के निवर्तमान नेता एवं प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा का जगह लेंगे.

पिछले साल सितंबर में पद संभालने के महज एक साल बाद ही सुगा पद छोड़ रहे हैं. लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए नेता के तौर पर किशिदा का संसद में सोमवार को अगला प्रधानमंत्री चुना जाना तय है. बता दें कि आज ही सत्तारूढ़ पार्टी के नए नेता के लिए वोटिंग हुई है. उनकी पार्टी और गठबंधन सहयोगी के पास संसदीय बहुमत है.

किशिदा ने पार्टी के नेता पद के मुकाबले में टीकाकरण मंत्री तारो कोनो को हराया. पहले चरण में उन्होंने दो महिला उम्मीदवारों सना तकाइची और सेइको नोडा को पराजित किया था.

संबंधित पोस्ट

त्योहारों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सद्भावना को दें प्राथमिकता : सीएम योगी

navsatta

पाकिस्तान पर विराट जीत: कोहली ने नो बॉल पर सिक्स जड़ा, अश्विन ने आखिरी बॉल पर जिताया

navsatta

सिद्धारमैया के बयान पर विवाद, भाजपा ने कहा लिंगायतों का अपमान

navsatta

Leave a Comment