Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरराजनीतिराज्य

अतिक्रमण के खिलाफ गरजा प्रशासन का बुलडोजर

रायबरेली,नवसत्ता : हाईकोर्ट के अतिक्रमण हटाने के आदेश पर रायबरेली सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने सब्जी मंडी के इलाके में नालियों के ऊपर से अवैध निर्माण हटाने का काम शुरू किया। भारी पुलिस बल और जेसीबी के साथ नगरपालिका की टीम सब्जी मंडी इलाके में अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची तो पहले तो स्थानीय दुकानदारों और नेताओं ने भरसक विरोध किया लेकिन प्रशासन द्वारा सख्त रवैया अख्तियार करने पर मामला शांत हुआ और छुटपुट विरोध के बीच नगरपालिका का बुलडोजर अवैध निर्माण को तोड़ता रहा।

गौरतलब है कि सब्जी मंडी के मालखाना इलाके में दुकानों के बाहर नाली के ऊपर पक्का चबूतरा या जीने का निर्माण किया गया है, जिससे इस व्यस्त इलाके में पैदल चलने वालों के लिए जगह नही बचती और वाहनो की जहां तहां पार्किंग की वजह से चौड़ी रोड सकरी गली में तब्दील रहती है। इसके साथ ही इन निर्माण की वजह से नालियों की सफाई भी नही हो पाती जिसकी वजह से जलभराव और संक्रमण का खतरा भी बना रहता है।
आतिक्रमण हटाने की सूचना मिलते ही जिले के कई व्यापारी संगठन भी मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने ने प्रशासन और नगरपालिका के इस अभियान का विरोध किया जिस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सबको समझाते हुए यही कहा कि किसी भी व्यापारी के साथ गलत नही होने पायेगा लेकिन अतिक्रमणकारियों को बख्शा भी नही जाएगा।

संबंधित पोस्ट

मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ प्रभावित जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण, डीएम को दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

navsatta

परीक्षा को ही त्योहार बनाएं, बच्चों से बोले प्रधानमंत्री मोदी

navsatta

संदिग्ध परिस्थितियों में खलिहान में लगी आग, लाखों रुपए का धान जलकर राख

navsatta

Leave a Comment