Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

अब रविवार की बंदी भी खत्म, पूरी तरह अनलॉक हुआ यूपी

लखनऊ,नवसत्ता : योगी सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, इस दिन से यूपी पूरी तरह अनलॉक हो जाएगा। रविवार की बंदी भी खत्म हो जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में आदेश दे दिए हैं। जल्द ही शासन की ओर से इस बाबत विस्तृत दिशा-निर्देश जारी हो जाएंगे। हालांकि, अनलॉक होने के बावजूद प्रदेश में सरकार संक्रमण से बचाव को लेकर सजगता बरतनी होगी।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट देते हुए सरकार ने शनिवार की बंदी खत्म कर दी थी। इससे पहले प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने तब रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहने की बात कही थी। इसको लेकर गृह विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की। अब रविवार की बंदी भी समाप्त कर दी जा रही है। सरकार ने यूपी में कोविड-19 संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल 23 अगस्त 2021 से खोले जाएंगे। वहीं, कक्षा 9 से 12 के लिए 12 अगस्त 2021 से ही ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हैं। यूपी सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर राज्य में कोविड-19 की स्थिति बिगड़ती है तो स्कूल फिर से बंद कर दिए जाएंगे। सरकार ने यह भी कहा है कि छात्रों के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। इस प्रकार छात्रों के पास अभी भी ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने का विकल्प होगा।

वहीं डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के अनुसार, राज्य में महामारी की स्थिति के आधार पर स्कूल बंद हो सकते हैं। सरकार ने कक्षा 9 से 12 के लिए भी उपस्थिति अनिवार्य नहीं की है। सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक के लिए भी 1 सितंबर 2021 से स्कूल खोलने की घोषणा की है। कई अभिभावक, शिक्षक और राजनीतिक संगठनों ने भी छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने की मांग की है।

संबंधित पोस्ट

चांदीपुरा वायरस के संबंध में चिकित्सा विभाग ने जारी की विस्तृत एडवाइजरी, सभी जिलों में आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश

navsatta

दिव्यांगों व श्रमिक बच्चों को वितरित की गयी साइकिल

navsatta

एम्स रायबरेली में आज से भर्ती हो सकेंगे मरीज़,300 बेड के अस्पताल का हुआ शुभारंभ

navsatta

Leave a Comment