Navsatta
खास खबरदेशराज्य

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना का चॉपर दुर्घटनाग्रस्त, चार जवान लापता

जम्मू,नवसत्ता : जम्मू संभाग में कठुआ जिले के बसोहली के पुरथू के नजदीक भारतीय सेना का एक चॉपर तकनीकि खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस, सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। स्ट्रीमर, हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

बचाव दल में शामिल जवान झील में डूबे हॉलीकाप्टर के मलवे व उसमें रखे सामान को बाहर निकाल रहे हैं। इसमें स्थानीय लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं।
बता दें कि यहां पंजाब-हिमाचल बॉर्डर है, लेकिन जहां चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह क्षेत्र कठुआ जिले में आता है। यहीं रंजीत सागर झील इलाके में सेना की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाता है।

जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर हादसा हुआ है। चॉपर में पायलट समेत चार जवान थे, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला है। चॉपर ने मामून कैंट, 254 सेना विमानन स्क्वाड्रन से उड़ान भरी थी। जोकि रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इससे पहले जनवरी महीने में लखनपुर में सेना का सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। रुटीन पैट्रोलिंग पर निकले हेलिकॉप्टर ने पठानकोट के मामून कैंट से उड़ान भरी थी। जोकि लखनपुर से सटे सैन्य क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था।

संबंधित पोस्ट

राजुवास का सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित विश्वविद्यालय पशुपालन क्षेत्र में उद्यमिता विकास के नवीन पाठ्यक्रमों की पहल करे- राज्यपाल

navsatta

नीट पीजी 2024 आज देश भर के 170 शहरों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई

navsatta

फसलों के नुकसान का मुआवजा देने में लापरवाही पर सीएम योगी सख्त, जवाब तलब

navsatta

Leave a Comment