Navsatta
अपराधखास खबर

सपा सरकार के पूर्व मंत्री बशीर ने की छठवीं शादी, मुकदमा दर्ज

आगरा, नवसत्ता: आगरा के थाना मंटोला में सपा सरकार में मंत्री रहे चौधरी बशीर की तीसरी पत्नी ने तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता की शिकायत पर एसएसपी मुनिराज ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आरोपी पर पहले भी पत्नी के उत्पीडऩ का मामला दर्ज काराया था। पीडि़ता के अनुसार चौधरी बशीर ने 8 दिन पहले ही छठी शादी की है। वह कपड़ों की तरह बीवियां बदलता है।
11 नवंबर 2012 को हुई थी नगमा की शादी
जानकारी के अनुसार थाना ताजगंज के गोबर चौकी क्षेत्र की निवासी नगमा की शादी 11 नवम्बर 2012 को थाना मंटोला क्षेत्र निवासी चौधरी बशीर से हुई थी। नगमा, चौधरी बशीर की तीसरी पत्नी है। आरोप है कि उसका पति से विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है।
उसे जब पता चला कि उसका पति 23 जुलाई को शाइस्ता नाम की महिला से छठी शादी कर रहा है तो वो पति के घर पहुंची और उसे रोका। इसके बाद पति चौधरी बशीर ने उसे सबके सामने तीन बार तलाक बोलकर भगा दिया। नगमा ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

संबंधित पोस्ट

फीडबैक लेकर गए संतोष, आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट 

navsatta

इज़राइल, ऑस्ट्रेलिया और भारत मिलकर तैयार करेंगे आम की उपज और गुणवत्ता बढ़ाने का रोडमैप

navsatta

पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री, भगवंत मान ने जारी किया 30 दिनों का रिपोर्ट कार्ड

navsatta

Leave a Comment