Navsatta
खास खबरदेशराजनीतिराज्य

मणिपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोविंद दास कोंटौजम भाजपा में शामिल

नई दिल्ली,नवसत्ता : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए मणिपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोविंद दास कोंटौजम (GOVIND DAS KONTOJEM) बीजेपी में शामिल हो गए हैं। गोविंददास 6 बार विष्णुपर सीट से विधायक रहे हैं और राज्य सरकार में मंत्री में बनाए जा चुके हैं।

पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गोविंददास कोंटौजम को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। मणिपुर में भी अगले साल चुनाव होने हैं। ऐसे में यह कांग्रेस के झटके से कम नहीं है। आज दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर पर उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

एक तरफ जहां बीजेपी अपना कुनबा और बढ़ा रही है, वहीं कांग्रेस की झोली से उसके नेता निकलते जा रहे हैं। कांग्रेस हाल में ही पंजाब संकट से बाहर निकली है। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच का विवाद भले ही शांत हो गया हो लेकिन चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों नेता फिर आमने सामने आ सकते हैं। इसी तरह राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच एक बार फिर तनातनी देखने को मिल रही है।

संबंधित पोस्ट

एचसीएल फाउंडेशन ने यूपी सरकार के सहयोग में लॉन्‍च किया “सेंटर फॉर एग्रीकल्‍चर एंड टेक्‍नोलॉजी ट्रांसफर’’ 

navsatta

बस्तर बैंड की धुन पर झूमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बजाया मुंडा बाजा

navsatta

प्रशिक्षण में अनुपस्थित 159 निर्वाचन कार्मिक 9 अप्रैल को प्रशिक्षण न लेने पर एफआईआर दर्ज कराकर करे कार्यवाही: डीएम

navsatta

Leave a Comment