Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

यूपी में 7 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले

लखनऊ,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश सरकार ने चार जिलों के एसपी समेत सात आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। जिनमें सिद्धार्थनगर, जालौन, कासगंज और हमीरपुर जिलों के एसपी शामिल हैं।

गृह विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार यशवीर सिंह एसपी सिद्धार्थनगर बनाए गए, यहां अब तक तैनात रहे राम अभिलाष त्रिपाठी को एसपी, ग्रामीण अभिसूचना, गोरखपुर भेज दिया गया है। बता दें यशवीर सिंह अभी तक जालौन में एसपी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, वहां अब उनकी जगह रवि कुमार को एसपी जालौन भेजा गया है।

इनके अलावा बोत्रे रोहन प्रमोद एसपी कासगंज होंगे, जबकि कमलेश कुमार दीक्षित एसपी हमीरपुर बने। इनके अलावा राम अभिलाष त्रिपाठी एसपी अभिसूचना गोरखपुर बनाए गए हैं, जबकि मनोज सोनकर सेनानायक 12वीं पीएसी फतेहपुर और नरेंद्र कुमार सिंह सेनानायक 15वीं पीएसी आगरा भेजे गए हैं।

संबंधित पोस्ट

योगी का विजन बनाएगा अयोध्या को वैश्विक नगरी

navsatta

Indian Navy signs MoU with BEML Limited

navsatta

रायबरेली से लड़ेगी प्रियंका,सोनिया जाएंगी राज्यसभा !

navsatta

Leave a Comment