Navsatta
ऑफ बीटखास खबरदेशराज्य

राजीव डोगरा व अमित डोगरा को मिला स्मृतिशेष डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया साहित्य सम्मान 2020

हिमाचल प्रदेश, नवसत्ता: राष्ट्रीय मासिक पत्रिका आदित्य संस्कृति ने श्रेष्ठ साहित्य सृजन के लिए देश के विभिन्न प्रांतों के 100 साहित्यकारों को सम्मानित किया। उनमें से हिमाचल के कांगड़ा जिले के जयानककड गांव के राजीव डोगरा ‘विमल’ (युवा कवि लेखक तथा भाषा अध्यापक) और अमित डोगरा (पीएचडी शोधकर्ता) को स्मृतिशेष डा. अन्नपूर्णा भदोरिया साहित्य सम्मान 2020 के सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

उनको यह सम्मान संपादक भानु शर्मा तथा संरक्षक जगत शर्मा और अंशु शर्मा ने प्रदान किया। सम्मान मिलने पर राजीव और चंदूला अमित के माता-पिता हंसराज कथा सरोज कुमारी ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा गांव के प्रधान चंदूलाल ने दोनों बच्चों तथा उनके माता पिता को हार्दिक बधाई और ऐसे ही अपने गांव अपने प्रदेश का नाम आगे लेकर जाने के लिए उत्साहित किया।

 

संबंधित पोस्ट

शैक्षिक संस्थानों में बेटियों की सुरक्षा करेगी तीसरी आँख

navsatta

केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने कोविड-19 व उसके टीकाकरण के संबंध में की समीक्षा

navsatta

गांव वालों के लिए पानी भी नहीं रहा मुफ्त, ढाई हजार तक आएगा बिल

navsatta

Leave a Comment