Navsatta
अपराधक्षेत्रीय

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,करेंट लगने से बताई गई थी मौत

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली,नवसत्ता:शिवगढ़ थाना क्षेत्र के चितवनिया गांव में एक नव ब्याहता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के मायके पक्ष ने पति, सास, ससुर और जेठ पर दहेज के लिए मार डालने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार पर मुक़दमा दर्ज कर जाँच पड़ताल मे जुट गयी है l शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रामबक्स खेड़ा मजरे समेसी थाना नगराम , जनपद लखनऊ की राजकुमारी पत्नी भोला नाथ ने शिवगढ़ थाने में तहरीर देकर कहा है कि मैंने अपनी बेटी बंदना 23 वर्ष की शादी बीती 24, मई 2021 को शिवगढ थाने के चितवनिया के सरोज पुत्र राम विलास के साथ किया था जिसमें क्षमता के हिसाब से दान दहेज भी दिया था किंतु ससुराल वाले खुश नहीं थे कुछ दिन पहले वे लोग जबरन बिदा करा लाये थे l 26 जून को पड़ोसियों ने मुझे बेटी की मौत की सूचना दिया जब मैं अपने बेटे अमरीश के साथ अस्पताल पहुंची तब बेटी बंदना की मौत हो गई थी l तहरीर मे सास, ससुर, पति और जेठ द्वारा हत्या किये जाने की बात कही गयी है l इस मामले में थानाध्यक्ष रविंद्र सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है मौत की असली बजह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी l जाँच के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी l

संबंधित पोस्ट

शासन की योजनाओं में फिसड्डी साबित हुआ जनपद का स्वास्थ्य विभाग

navsatta

शासकीय सेवाओं में शुल्क जमा करने के लिए ग्राम सचिवालय में क्यूआर कोड से होगा भुगतान

navsatta

रायबरेली में बैंक मैनेजर पर नौकरानी की हत्या का मुकदमा दर्ज

navsatta

Leave a Comment