Navsatta
खास खबर

नसीराबाद के राय साहब के सहन में हुआ योग शिविर

नसीराबाद-रायबरेली,नवसत्ता: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के छतोह ब्लॉक के न० प० नसीराबाद में राय साहब के सहन में पहली बार एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जायस, सलोन सहित कई क्षेत्रों के सम्मानित जनों ने भाग लिया।

योग शिविर का संचालन पतंजलि योग पीठ के योगाचार्य छेदीलाल मौर्य द्वारा किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन राय अभिषेक के संरक्षण एवं संघ के कार्यकर्ता अक्षय शास्त्री के नेतृत्व में और पवन श्रीवास्तव, रामेश्वर वैश्य, उमा शंकर, विष्णू मौर्या, करुणा शंकर, अमृतलाल साहू आदि के अथक प्रयास एवं सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,  विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

संबंधित पोस्ट

दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रही है म्यूजिकल फ़िल्म ‘प्यार काहे बनाया राम ने’

navsatta

मिल्खा सिंह की अंतिम यात्रा: शाम 5 बजे चंडीगढ़ में होगा अंतिम संस्कार

navsatta

देश में मॉडल बनी यूपी की सड़क बनाने की एफडीआर तकनीक

navsatta

Leave a Comment