Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबर

फर्जी दरोगा गिरफ्तार

संवाददाता

 

जगतपुर, रायबरेली, नवसत्ता : जगतपुर थाना के अंतर्गत आने वाले पारी गांव में एक युवक को पकड़ा गया है जो फर्जी दरोगा बनकर लोगों से उगाही कर रहा था।

जिले के पुलिस महकमे में तब हड़कंप मच गया जब 112 पर पुलिस द्वारा धमका कर धनउगाही की शिकायत का कॉल आया। मामले के संज्ञान में आते ही रायबरेली पुलिस मौके पर पहुंची और उसने पहले से ही गांव वालों द्वारा पकड़ के बिठाए गए युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिए जोकि अपनी पर्सनालिटी, चाल ढाल से पुलिस वाला लगता था और इसी बात का फायदा उठा कर लोगों को बेवजह डरा धमका कर धन उगाही की कोशिश कर रहा था। गांव वालों को जब उस पर शक हुआ तो उन्होंने उसे पकड़ का बैठा लिया और 112 पर शिकायत दर्ज की।

अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जा रही है।

संबंधित पोस्ट

अखिलेश यादव आज चला रहे हैं साइकिल

navsatta

राजीव डोगरा व अमित डोगरा को मिला स्मृतिशेष डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया साहित्य सम्मान 2020

navsatta

देशभर में 26 नवंबर से 6 दिसबंर तक ‘संविधान गौरव अभियान’ चलाएगी भाजपा

navsatta

Leave a Comment