Navsatta
क्षेत्रीय

उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने किया खम्हरिया पूरे कुशल गांव का किया औचक निरीक्षण

अनुभव शुक्ला
सलोन, रायबरेली, नवसत्ता : सलोन तहसील में कार्यरत तेजतर्रार उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा द्वारा फील्ड में जाकर मौके की सच्चाई देखने से एक तरफ जहां तहसील क्षेत्र के भ्रष्टाचार पर तीव्र गति से लगाम लगता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गांव की छोटी-छोटी समस्याओं तभी त्वरित समाधान भी हो रहा है। चाहे छोटा मामला हो या बड़ा अधिकांश मामलों में मौके पर पहुंचना ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है। हड़कंप उस समय मच गया जब तेजतर्रार उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा तहसील क्षेत्र के खम्हरिया पूरे कुशल गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुई, इस दौरान मौके पर नाली व खड़ंजा जैसी कई समस्याओं को ग्रामीणों ने सामने रखा। वहीं जब ग्रामीणों से गांव में चारों तरफ फैली गंदगी के बारे में पूछा तो ग्रामीणों का जवाब सुनकर उपजिलाधिकारी भी आवाक सी रह गई ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मी पिछले पांच वर्षों से ग्राम खम्हरिया पूरे कुशल गांव नहीं पहुंचा जिससे गांव की नालियों व अन्य जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है इस मामले को सुनते ही उपजिलाधिकारी ने सफाई के बावत मातहतों को कार्यालय से पत्र जारी करने का निर्देश दिया वहीं ग्राम के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राणा सिंह को भी ग्राम सभा में व्याप्त समस्याओं का समुचित समाधान करवाए जाने का निर्देश भी दिया। उप जिलाधिकारी के अचानक इस औचक निरीक्षण से ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे  कई ग्रामीणों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कम से कम सलोन तहसील का सक्षम अधिकारी वर्षों बाद आज हमारे गांव पहुंचकर हम ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू तो हुआ ! ग्रामीण एसडीएम दिव्या ओझा कि इस कुशल कार्यशैली की प्रशंसा करने से नहीं चूक रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

बिना सिर और लाठी वाले बापू के प्रतिमा की मरम्मत शुरू

navsatta

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मथुरा में बांच रहे कथा

navsatta

सलोन विधायक व डीएम के पिताश्री निधन पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों मीडिया बंधु सहित जनपदवासी दुःखी

navsatta

Leave a Comment