Navsatta
खास खबरदेश

किसानों पर लाठीचार्ज के विरुद्ध आयुक्तालय का घेराव सोमवार को, अर्धसैनिक बल भी पहुंचे हिसार

हिसार, नवसत्ता : हरियाणा के हिसार में 16 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के एक कार्यक्रम के दौरान किसानों पर हुए लाठी चार्ज के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन के सोमवार (24 मई) को पुलिस आयुक्त के कार्यालय का घेराव करने की घोषणा के दृष्टिगत सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से आज बड़ी संख्या में अद्र्धसैनिक बल नगर में तैनात कर दिए है।

दूसरे जिलों से हरियाणा पुलिस भी बुलाई गई है और रैपिड एक्शन फोर्स व केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों को नगर के विभिन्न भवनों में ठहरा दिया गया है। लघु सचिवालय व कमिश्नर कार्यालय के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है।

इस बीच कमिश्नर ने बातचीत का न्यौता भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव दिलबाग सिंह हुड्डा को भेजा है लेकिन यूनियन के सूत्रों के अनुसार परन्तु अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व ने लेना है कि बातचीत की जाए या नहीं? किसानों के कमिश्नर के घेराव की घोषणा ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है और किसान नेताओं पर वार्ता के लिए दवाब डाला जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक कमिश्नर, अन्य अधिकारी व पुलिस के अफसर किसान नेताओं की वार्ता के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे।

With Input : UNI

Posted by : Garima

संबंधित पोस्ट

अग्निपथ योजना का लक्ष्य तीनों सेनाओं में युवावस्था और अनुभव का अच्छा मिश्रण लाना: डीएमए

navsatta

युवा पीढ़ी के दम पर फिर चमकेगी बनारसी कारीगरी की किस्मत

navsatta

ऑक्सीजन ऑडिट मामला : डॉ. गुलेरिया बोले- नहीं कह सकते, चार गुना बढ़ाकर बताई डिमांड

navsatta

Leave a Comment